30 मार्च को है रामनवमी, महावीर मंदिर में होगा भव्य आयोजन, 51 डमरु बजाने वाले आएंगे

पटना : इस साल 30 मार्च को रामनवमी है. अर्थात वह दिन जिस दिन भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने जन्म लिया था. पटना सहित ना सिर्फ पूरे बिहार में बल्कि देशभर में इस दिन जगह-जगह जुलूस निकालकर भव्य आयोजन किया जाता है. इसी बीच पटना के महावीर मंदिर में भी रामनवमी जुलूस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. पटना महावीर मंदिर के आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि आज मंदिर परिसर में पटना के एसपी, डीएम और सभी पदाधिकारियों के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि पहली बार रामनवमी के अवसर पर समन्वय समिति बनाई जाएगी. यह समिति हर एक दिन मीडिया को अपनी तैयारियों को लेकर अवगत कराएगी.

आचार्य किशोर कुणाल के अनुसार पहली बार कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है. इस बार हम लोग तीन चीजों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. हमारा प्रयास है कि रामनवमी के दिन सभी श्रद्धालुओं को हनुमान जी का दर्शन करने में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. शांति पूर्वक सब कुछ संपन्न हो जाए. ट्रैफिक जाम को लेकर विशेष व्यवस्था की जा रही है.

दूसरी ओर राजधानी पटना में श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के अध्यक्ष सरदार जगजीवन सिंह बबलू और पूर्व मंत्री साहब बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन ने बताया कि भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस बाबत आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है. रामनवमी के दिन शाम 6:00 बजे से संध्या भजन का आयोजन होगा. पटना के डाकबंगला चौराहे पर 51 डमरु बजाने वाले को बुलाया गया है. अलग-अलग समितियों द्वारा भव्य झांकियां निकाली जाएगी.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *