न्यू ईयर पर पटना महावीर मंदिर में विशेष तैयारी, दस हजार किलो नैवेद्यम हो रहा तैयार

हनुमान मंदिर में दस हजार किलो नैवेद्यम हो रहा तैयार : नए साल के पहले दिन हनुमान मंदिर में एक लाख से ज्यादा भक्तों के दर्शन के लिए पहुंचने का अनुमान है। भक्तों को संभालने के लिए मंदिर से जुड़े कार्यकर्ताओं के अलावा पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति होगी। भक्तों की बड़ी संख्या को देखते हुए बड़ी मात्रा में प्रसाद भी तैयार कराया जा रहा है।

हनुमान मंदिर न्यास समिति के सचिव किशोर कुणाल ने कहा कि किसी भी श्रद्धालु को प्रसाद की कमी नहीं होने दी जाएगी। इस वर्ष नए साल के पहले दिन लगभग दस हजार किलोग्राम नैवेद्यम तैयार कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नैवेद्यम की मात्रा को भी बढ़ाया जा सकता है। इस्कॉन मंदिर में भी नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे। शहर के अन्य मंदिरों शीतला माता मंदिर, बड़ी और छोटी पटनदेवी, अखंडवासिनी मंदिर, बेली रोड स्थित हनुमान मंदिर, कंकड़बाग साई मंदिर आदि में भी भीड़ उमड़ेगी।

वहीं नए साल के पहले दिन मीठापुर स्थित कबीर मंदिर में भागवत कथा आयोजित होगी। मंदिर से जुड़े विवेक मुनि ने बताया कि भागवत कथा के लिए हर वर्ष व्यास बाहर से बुलाए जाते हैं। इस वर्ष 4 जनवरी को मंदिर वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा और अंतिम दिन 7 जनवरी को भंडारा का आयोजन होगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *