पटना सहित 14 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून हुआ सक्रिय

PATNA : बिहार में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। इसकी वजह से पटना सहित अन्य जिलोंं में रविवार को रुक-रुक कर बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न हवा का दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड होते हुए बिहार और उत्तरप्रदेश की तरफ बढ़ रहा है। इसके असर से बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में एक-दो दिनों तक लगातार बारिश होने की उम्मीद है। इस वक्त मानसून की अक्षीय रेखा बंगाल की खाड़ी से लेकर मध्य प्रदेश होते हुए राजस्थान के अजमेर तक गुजर रही है। इसकी वजह से बिहार, मध्‍यप्रदेश, असम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, झारखंड में अगले दो दिनों तक मूसलधार बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने पटना, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नालंदा, सारण, नवादा, सीवान, छपरा, अरवल, समस्‍तीपुर, बेगूसराय, भोजपुर में गरज-चमक के साथ बारिश होने के लिए अलर्ट जारी किया है। पटना में रविवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री और 26.6 न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *