पटना की मेयर सीता साहू को सलाम, अपनी हाथों से घरों को कर रही हैं सैनेटाइज, कहा-हम जरूर जीतेंगे

घरों को सैनेटाइज करने सड़क पर खुद भी उतर आईं महापौर : कोरोना वायरस को लेकर सैनेटाइज का काम तेजी से किया जा रहा है। शुक्रवार को पटना की मेयर सीता साहू ख्ुाद सड़क पर उतरकर सफाईकर्मियों के साथ काम में हाथ बंटाते हुए उत्साहवर्द्धन किया।

वार्ड संख्या 58 में जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी से ब्लीचिंग पाउडर के घोल व कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा था, तभी मेयर पहुंची और हॉज पाइप को स्वयं अपने हाथों में लेकर सड़क की सफाई में जुट गईं। इससे पहले मेयर ने वार्ड 59 में भी कीटाणुनाशक दवाइयों का छिड़काव फायरब्रिगेड की गाड़ी से कराया। इस दौरान फायर अधिकारी नवल प्रसाद भी थे।

इधर बांकीपुर अंचल के मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने वार्ड 51 के मलेरिया ऑफिस से लेकर बीएनआर मोड़ तक अशोक राजपथ के दोनों ओर सैनेटाइज किया गया। वार्ड पार्षद विनोद कुमार भी थे।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

अभी जारी रहेगा छिड़काव करने का अभियान मुख्य सफाई निरीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को मलेरिया ऑफिस के पास से अशोक राजपथ के दोनों ओर एक-एक सभी मकानों, दुकानों व अन्य स्थानों को सैनेटाइज किया गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *