पटना में जमीन के अंदर बनेगा अंडरग्राउंड मेट्रो रेलवे स्टेशन, टनल खुदाई का काम शुरू

मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो की टनल खुदाई का किया शुभारंभ, मेट्रो निर्माण में तेजी लाएं पैसे की कमी नहीं सीएम : पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए कल का दिन ना सिर्फ ऐतिहासिक रहा बल्कि यादगार रहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने पटना मेट्रो की टनल खुदाई का शुभारंभ किया. इस दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पटना मेट्रो निर्माण में तेजी लाया जाए पैसे की कोई कमी नहीं है.

पत्रकारों से मुख्यमंत्री ने कहा कि मेट्रो ट्रेन कई जगहों पर जमीन के ऊपर एवं कहीं पर अंडरग्राउंड चलेगी। यह जब बनकर तैयार हो जायेगा तो काफी बढ़िया दिखेगा। पिछले साल हमलोग यहां आकर अंडरग्राउंड कार्य को शुरू करवाये थे। अब आगे का काम यहां शुरू हो गया है। दिल्ली में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय मेट्रो का काम शुरू हुआ था। उस समय भी हम वहां के काम को देखे थे।

यहां पर मेट्रो का निर्माण वही लोग कर रहे हैं और निर्माण कार्य काफी अच्छे ढंग से हो रहा है। मेट्रो का निर्माण हो जाने से पटना के लोगों को काफी सहूलियत होगी। यहां पर तेजी से काम हो रहा है, उसे देखने के लिए हमलोग यहां आये हैं। जब यह बन जायेगा तो सभी लोग मेट्रो से चलेंगे। इसको लेकर जो कुछ भी जरूरी है, हमलोग कर रहे हैं।

पटना में मेट्रो निर्माण का सपना जल्द पूरा होगा। इसके लिए फंड की कोई कमी नहीं होगी। फंड की व्यवस्था पहले से की हुई है। जायका से 60 प्रतिशत फंड आना है। इसको लेकर एग्रीमेंट हो गया है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जायका से फंड मिल रहा है। जमीन की व्यवस्था राज्य सरकार को करनी है, वह कर दिया गया है।

मेट्रो निर्माण को लेकर कहां पर क्या काम होना है वह सब पहले से निर्धारित कर दिया गया है। मेट्रो निर्माण के काम में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर राज्य सरकार के अधिकारी भी सहयोग कर रहे हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *