पटना मेट्रो के लिए सरकार के पास नहीं है पैसा, 6 स्टेशन पर रुका काम, 6006 करोड़ बकाया

दो कॉरिडोर में 24 स्टेशनों का होना है निर्माण, 18 में काम शुरू, पटना मेट्रो पैसे के अभाव में 6 स्टेशनों का काम अटका : पटना में एक ओर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है तो दूसरी ओर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जाता है कि पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार पटना में 24 स्टेशन का निर्माण होना है. अट्ठारह रेलवे स्टेशन पर तेजी से काम हो रहा है. अन्यथा रेलवे स्टेशन पर पैसे के अभाव में काम खत्म हो चुका है.

अप्रैल तक मिल सकता 5 से 6 सौ करोड़

मेट्रो के सूत्रों की मानें तो जाइका अप्रैल तक पहले किस्त के तहत 500 से 600 करोड़ रुपया जारी कर सकता है। इसके लिए पटना व दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और जाइका के अधिकारियों के बीच बातचीत हो रही है। नवीनतम कार्य से भी अवगत कराया गया है। दूसरी तरफ भूमिगत स्टेशन होने के कारण निर्माण में समय लगेगा। फंड आने के बाद ही डीएमआरसी इसके लिए निविदा निकालेगी।

पटना मेट्रो के छह स्टेशनों का निर्माण कार्य जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जाइका) से फंड नहीं मिलने के कारण लटका हुआ है।

फंड के अभाव में पटना जंक्शन, विकास भवन, विद्युत भवन, चिड़ियाखाना, राजाबाजार और रुकनपुरा स्टेशनों के निर्माण को लेकर टेंडर भी जारी नहीं हो सका है। इन स्टेशनों का निर्माण जायका से मिलने वाले फंड से होना है। हालांकि दोनों कॉरिडोर के 24 स्टेशनों में 18 का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके अलावा स्टेशनों को जोड़ने के लिए लगभग 6.5 किलोमीटर स्ट्रेच का निर्माण भी जाइका के फंड से होना है

।मालूम हो कि पटना मेट्रो के निर्माण पर कुल 13925.5 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसमें जाइका से सबसे ज्यादा 6006 करोड़ रुपए मिलना है। इसका उपयोग छह स्टेशनों के निर्माण के अलावा मेट्रो के अन्य मदों में होगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *