पटना जंक्शन के पास बनेगा सबसे लम्बा और 3 तल्ला मेट्रो स्टेशन, दोनों ओर गाड़ियां चलेंगी

पटना जंक्शन के पास बनेगा सबसे लम्बा स्टेशन, अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म आइलैंड की तरह होंगे, कॉरिडोर-2 का पहला अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन है जंक्शन, निशुल्क कर सकेंगे सड़क पार, पटना स्टेशन तीन तल का होगा

कॉरिडोर-2 का प्लेटफॉर्म कॉन्कोर्स के नीचे और कॉरिडोर-1 का प्लेटफॉर्म उसके भी नीचे होगा। ये सभी तल एक-दूसरे से जुड़े होंगे। कॉरिडोर-1 का प्लेटफॉर्म सबसे नीचे है। इस प्लेटफॉर्म पर दानापुर से बाइपास और बाइपास से दानापुर के लिए मेट्रो चलेगी। वहीं कॉरिडोर-2 आईएसबीटी की तरफ से आएगी। इसका प्लेटफॉर्म कॉन्कोर्स और कॉरिडोर-1 के प्लेटफॉर्म के बीच होगा।

पटना मेट्रो के अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन पर जब आप खड़े होंगे तो आपके दोनों ओर गाड़ियां चलेंगी। इसे आइलैंड प्लेटफॉर्म कहा जाता है। पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के सभी अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों की बनावट कुछ इसी प्रकार की होगी। अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में मेट्रो की पटरियां प्लेटफॉर्म के समानांतर दोनों ओर होंगी, जिससे ट्रेनें आयेंगी और जायेंगी। पटना मेट्रो रेल के सबसे लंबे अंडरग्राउंड स्टेशनों में से एक पटना जंक्शन स्टेशन है। इसकी लंबाई 345 मीटर और ट्रैक की गहराई धरातल से लगभग 23 मीटर होगी।

कॉरिडोर-2 का पहला अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन है जंक्शन पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास बनने वाला यह स्टेशन प्रस्तावित पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के कॉरिडोर-2 का पहला अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन है। मौजूदा पटना रेलवे स्टेशन और प्रस्तावित मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के दोनों कॉरिडोर-1 और 2 का प्रमुख इंटरचेंज केंद्र है। यहां से अन्य स्थानों के लिए मेट्रो बदलने की सुविधा होगी। इस स्टेशन का यातायात विभिन्न साधनों से मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन होगा, यानी विभिन्न सार्वजनिक परिवहन, यातायात साधनों और विभिन्न अन्य साधन परस्पर जुड़े होंगे। इससे यात्री निर्बाध रूप से यात्रा करने में समर्थ होंगे।

निशुल्क कर सकेंगे सड़क पार

स्टेशन स्थित मेट्रो स्टेशन शहर के सबसे व्यस्त स्थान पर होने के साथ ही यहां व्यावसायिक व अव्यावसायिक हब भी है। यह इलाका पटना स्टेशन रोड, बंदर बागीचा और जमाल रोड से जुड़ा हुआ है। इस वजह से यहां पैदल यात्रियों के लिए फ्रेजर रोड के इस पार से उस पार आने-जाने के लिए निशुल्क सुविधा उपलब्ध होगी। लोग बिना टिकट खरीदे मेट्रो स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल से सड़क पार कर सकेंगे। इसके लिए इस स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वार परस्पर जुड़े हुए होंगे। प्रवेश द्वार 2 से प्रवेश द्वार 3 और प्रवेश द्वार 1 (बुद्ध स्मृति पार्क) से प्रवेश द्वार 4 (स्टेशन प्रवेश द्वार के पास) आपस में जुड़े होंगे।

स्टेशन में चार द्वार होंगे

प्रवेश-निकास द्वार-1 बहुमंजिली पार्किंग के पास महावीर मंदिर के सामने बुद्ध स्मृति पार्क में होगा

प्रवेश-निकास द्वार-2 बुद्ध स्मृति पार्क के प्रवेश द्वार पर होगा

प्रवेश-निकास द्वार-3 चांदनी चौक (इलेक्ट्रॉनिक बाजार) की तरफ होगा

प्रवेश-निकास द्वार-4 दूध मंडी के अंदर पटना जंक्शन के प्रवेश द्वार के पूरब की ओर

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *