इंतज़ार ख़त्म, पटना मेट्रो का काम शुरू, दानापुर से मीठापुर के बीच बनेगा पहला कॉरिडोर

पटना। पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर में दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने काम शुरू कर दिया है। तीन महीने में मिट्टी की जांच का काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं डीएमआरसी ने बदले हुए एलाइनमेंट के सर्वे का काम भी पूरा कर लिया है।

सबसे पहले दूसरे कॉरिडोर के प्रायोरिटी कॉरिडोर में काम शुरू किया गया है। यह हिस्सा राजेंद्र नगर से मलाही पकड़ी होकर जीरोमाइल होते हुए न्यू आईएसबीटी तक है। करीब सात किलोमीटर लंबे इस हिस्से में काम तेजी से इसलिए भी हो सकता है, क्योंकि अधिकांशत: यहां मेट्रो एलिवेटेड (जमीन से ऊपर) ही गुजरेगी। भूमि अधिग्रहण की भी ज्यादा दिक्कत नहीं है, क्योंकि ज्यादातर सरकारी जमीन है।


दानापुर से मीठापुर के बीच बनेगा पहला कॉरिडोर : पटना मेट्राे के निर्माण के लिए चयनित एजेंसी ने जमीन की नापी शुरू कर दी है। पहले चरण में ईस्ट-वेस्ट काॅरिडाेर की नापी हाे रही है। यह काॅरिडाेर दानापुर से मीठापुर के बीच बनेगा। इसका मार्ग दानापुर, सगुना माेड़, अारपीएस माेड़, पाटलिपुत्र, रूकनपुरा, राजाबाजार, गाेल्फ क्लब, चिड़ियाघर, विकास भवन, विद्युत भवन, पटना जंक्शन हाेते मीठापुर पहुंचेगा। इन मार्गाें पर ज्यादातर जमीन सरकारी है। एेसी स्थिति में जमीन का अधिग्रहण करने में काेई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, चयनित एजेंसी द्वारा प्राथमिक स्तर पर ड्राेन सर्वे किया गया है। इसके बाद अब जस्थल वेरिफिकेशन कर नापी हाेगी। इस रिपाेर्ट के अाधार पर नगर विकास विभाग के निर्देशानुसार जमीन का अधिग्रहण जिला प्रशासन करेगा। सरकारी जमीन के अलावा जिन इलाके में निजी जमीन की जरूरत हाेगी वहां वर्तमान सर्कुलर के अनुसार मुआवजे का भुगतान कर जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। वर्तमान समय में ईस्ट-वेस्ट काॅरिडाेर के डिपाे के लिए एतबारपुर में 14।5 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता है। इस काॅरिडाेर की कुल लंबाई 16।94 किमी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *