पटना मेट्रो के निर्माण के लिए 1958 करोड़ का टेंडर 6 अंडरग्राउंड स्टेशनों के लिए हुआ

पटना मेट्रो के छह अंडरग्राउंड स्टेशनों आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना यूनिवर्सिटी, मोइनुल हक स्टेडियम और राजेंद्रनगर के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया गया है। इनमें राजेंद्रनगर में ट्वीन टनल और अंडरग्राउंड से जमीन पर मेट्रो के आने वाले रैंप का निर्माण भी शामिल है। 1958 करोड़ के इस टेंडर में सभी छह अंडरग्राउंड स्टेशन से लोगों के ऊपर जमीन के स्तर पर आने वाले ढांचा का निर्माण भी शामिल है।

पहले चरण में पटना जंक्शन से आईएसबीटी तक (प्रायॉरिटी कॉरिडोर) 14.55 किमी लंबी मेट्रो बननी है। इसमें जंक्शन से राजेंद्रनगर तक अंडरग्राउंड और वहां से आईएसबीटी तक एलिवेटेड स्ट्रक्चर का निर्माण करना है, जिसमें पहले से काम शुरू है। राजेंद्रनगर स्टेशन के पास मेट्रो के अंडरग्राउंड से एलिवेडेट होने के क्रम में ऐसे स्ट्रक्चर (रैंप) का निर्माण होना है जिसके मार्फत मेट्रो नीचे से एलिवेटेड होगी। वहीं राजेंद्रनगर में ही ट्वीन टनल बनेगा जिसे आने और जाने वाली मेट्रो अलग-अलग गुजरेगी।
दानापुर से मीठापुर 17.93 किलोमीटर और दूसरा कॉरिडोर पटना रेलवे स्टेशन से आईएसबीटी तक 14.55 किलोमीटर है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *