तेजी से बदल रहा पटना शहर, 15982 करोड़ से गंगा नदी पर बन रहा 22 लेन वाला 4 नए पुल

22 लेन के 4 नए पुल बन रहे…11 किमी बढ़ जाएगी पटना की लंबाई, 36 किमी के दायरे में 15982 करोड़ से बन रहे 4 पुल, शेरपुर से लेकर कच्ची दरगाह तक 36 किलोमीटर की दूरी के बीच कुल 15982 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर 22 लेन वाले 4 अलग-अलग पुल बनाये जा रहे हैं। पटना शहर अब गंगा नदी के किनारे-किनारे शेरपुर से लेकर कच्ची दरगाह तक 36 किलोमीटर लंबाई में फैल जाएगा। शेरपुर से लेकर कच्ची दरगाह तक कुल 22 लेन के 4 नए पुल बनाये जा रहे हैं। उन पुलों से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की दूरी तो सिमटेगी ही, पटना शहर का विस्तार भी होना तय है। अभी दानापुर से मारुफगंज तक 25 किलोमीटर में ही मुख्य शहरी आबादी बसी है। दानापुर से शेरपुर के बीच 8 किलोमीटर दूरी में अभी ग्रामीण इलाका होने से शहरी सुविधाएं नगण्य हैं। इसी तरह मारुफगंज से निर्माणाधीन कच्ची दरगाह पुल के मुहाने तक 3 किलोमीटर दूरी में घनी आबादी है। मगर शहरी सुविधाएं उतनी विकसित नहीं हुई है जिससे इन इलाकों में पटना शहर में रहनेे का अहसास हो। ऐसे में आने वाले कुछ वर्षों में पटना शहर के इस पूर्वी इलाके के साथ ही पश्चिम की तरफ दानापुर से शेरपुर तक शहर का विस्तार होना है।

दरअसल पटना शहर के दोनों तरफ इन पुलों के बनने की आहट से उनके आस-पास के इलाकों में लोगों के बसने की सुगबुहाहट अभी से महसूस होने लगी है। सभी 4 पुलों के बनने में करीब 10 साल लगेंगे। तब तक शेरपुर से दानापुर करीब 8 किलोमीटर की दूरी के बीच और मारुफगंज से कच्ची दरगाह तक करीब 3 किलोमीटर की दूरी मेे बड़ी आबादी बस जाएगी और इस तरह पटना शहर का विस्तार होना तय है।

4 गांधी सेतु से 10.3 किलोमीटर पूरब में 4988 करोड़ की लागत से 9.76 किमी लम्बे कच्ची दरगाह-विदुपुर 6 लेन सेतु का तेजी से निर्माण हो रहा है। जनवरी 2024 में निर्माण पूरा होना है। इस प्रोजेक्ट के सभी 67 पाये जमीन तक पहुंच आये हैं। 27 पाये सेगमेंट चढ़ाने लायक बन गये हैं। 4 स्पैन तैयार हैं।

अभी दानापुर से मारुफगंज तक 25 किलोमीटर में बसी है मुख्य शहरी आबादी
दीघा सेतु से 14.6 किलोमीटर पूरब की तरफ गांधी सेतु के बगल में उसके समानांतर नया 4 लेन सेतु का निर्माण चालू है। 14.5 किलोमीटर लंबे और 1794 करोड़ की लागत वाले इस पुल का अब तक 20 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है। मार्च 2021 में इसका निर्माण शुरू हुआ है और सितंबर 2024 में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है।

शेरपुर-दिघवारा सेतु से 11.1 किलोमीटर पूरब की तरफ 6 लेन दीघा-सोनपुर सेतु बनाने का निर्णय किया गया है। 6.97 किलोमीटर लंबे इस 6 लेन पुल की निर्माण लागत 2200 करोड़ रुपए है। पटना-बेतिया नेशनल हाईवे के तहत बनाये जाने वाले इस पुल का भी डीपीआर बनाया जा रहा है।

पटना जिले के शेरपुर से सारण जिले के दिघवारा तक 6 लेन पुल बनाया जा जा रहा है। 15 किलोमीटर (एप्रोच रोड समेत) लंबे इस 6 लेन पुल के निर्माण पर 7000 करोड़ रुपए खर्च किये जाने हंै। पटना रिंग रोड के तहत बनाये जा रहे इस पुल का डीपीआर बनाया जा रहा है।

Source- Dainikbhaskar

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *