बिहार में कोरोना को लेकर लापरवाही, पटना में टीका खत्म, आज वैक्सीनेशन नहीं, जनता परेशान

पटना | पटना जिले में टीका समाप्त हो गया है। इस कारण रविवार को जिले में टीकाकरण बंद रहेगा। यानी किसी भी उम्र वाले लोगों को किसी केंद्र पर टीका नहीं लगाया जाएगा। हालांकि, काेई पदाधिकारी बोलने को तैयार नहीं है कि टीका समाप्त हो गया है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक दूसरे जिले से रविवार को टीका मंगाकर पटना जिला को दिया जाएगा। इसके बाद सोमवार को टीकाकारण का कार्य शुरू होगा।

दूसरे जिलों से टीका पहुंचने के बाद साेमवार को लगेगा
रविवार को शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्र को नगर निगम के कार्यापालक पदाधिकारी सैनिटाइजेशन कराएंगे। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी टीकाकरण केंद्र का सैनिटाइजेशन कराएंगे।

प्रशासन का दावा }वैक्सीनेशन पर रोक टीकाकरण केंद्रों के सैनिटाइजेशन के लिए, 18+ के 12760 लोगों को टीका लगा। लक्ष्य 14479 का रखा था। 851841 } लोगों को अबतक जिले में टीका लगाया गया है। टीका } शनिवार को जिले में 19597 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *