पटना वालों सावधान, हो गया अबतक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, हर मोहल्ले से मिल रहा मरीज

पटना में शनिवार काे बिहार में सबसे ज्यादा 1431 नए कोरोना मरीज मिले। यह अब तक का पीक है। इससे पहले 8 अगस्त 2020 काे पटना में 850 पाॅजिटिव सामने अाए थे। इससे पटना में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4938 हो गई है। वहीं राज्य में 3469 नए संक्रमित मिले हैं। 8 महीने बाद कोरोना के इतने मरीज एक साथ हैं आए। इससे पहले 6 अगस्त 2020 को राज्यभर में 3416 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। राज्यभर में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 11998 हो गई है। यानी राज्य में कोरोना अब पिछले साल जुलाई-अगस्त की स्थिति में पहुंच गया है।

इससे पहले 7 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या 11916 थी। वहीं गया में शनिवार को रिकॉर्ड 358 मरीज मिले। बिहार में पिछले 10 दिनों में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे इन 10 दिनों में रिकवरी रेट 98.69 प्रतिशत से गिरकर 95.13 %हो गया है। यानी 3.56 %रेट गिरा है। 1

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *