दरभंगा आने के बदले पटना पहुंचा मुम्बई वाला विमान, यात्रियों को बस से भेजा, कम थी विजिबिलिटी

दरभंगा एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने की वजह से मुंबई-दरभंगा-मुंबई सेक्टर के बीच आपरेट होने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सकी। दरभंगा एयरपोर्ट का चक्कर लगाने के बाद स्पाइसजेट की यह फ्लाइट एसजी 944 डायवर्ट होकर पटना पहुंच गई। पटना एयरपोर्ट पर यह फ्लाइट दरभंगा से करीब 1:30 बजे पहुंची। इस विमान में 145 यात्री दरभंगा और आसपास के इलाकों के थे जो मुंबई से रवाना हुए थे।

करीब 2 घंटे तक इन यात्रियों के विमान में ही बैठाकर रखा गया ताकि दरभंगा का मौसम साफ हो तो यहां से विमान को फिर दरभंगा भेजा जाए पर विजिबिलिटी ठीक नहीं हो सकी। इस वजह से यह विमान पटना एयरपोर्ट पर ही रहा। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों ने कुछ देर के लिए हंगामा भी किया। बाद में एयरलाइंस कर्मियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कर दिया। देर शाम इन यात्रियों को 4 बसों से पटना से रवाना किया गया।

वहीं दूसरी तरफ दरभंगा से मुंबई जाने वाले यात्री दरभंगा में ही फंसे रहे। सूत्रों के अनुसार दरभंगा से मुंबई जाने वाले यात्रियों को अब मंगलवार को दूसरी फ्लाइट से मुंबई भेजा जाएगा। पटना में डायवर्ट होकर आया विमान रात मे मुंबई के लिए रवाना हो गया। चालू सीजन में यह चौथा मौका है जब दरभंगा से फ्लाइट डायवर्ट होकर पटना पहुंची थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *