पटना पहुंचा मनीष कश्यप, तमिलनाडु प्रकरण में रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी बिहार पुलिस
यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना लाया गया:EOU पूछेगी-समाज में अशांति फैलाने के पीछे मंशा क्या थी, रिमांड पर भी लेने की तैयारी… आखिरकार मनीष कश्यप गिरफ्तार होने के बाद पटना पहुंच गया. बिटिया कोर्ट बंद होने के बावजूद उसे जिला जज के समक्ष प्रस्तुत किया गया. फिर उसे आर्थिक अपराध इकाई द्वारा पटना लाया गया. सोशल मीडिया में गिरफ्तारी के बाद मनीष कश्यप का एक और फोटो अधिकारियों के साथ वायरल हो रहा है. इसमें पीला टीशर्ट बदल चुका है. मुंह से गमछा ढका हुआ है. ब्लू शर्ट उसने पहन रखा है.
ताजा अपडेट के अनुसार बिहार पुलिस अब उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ताकि उससे पूछताछ किया जा सके कि आखिर किस उद्देश्य से उन्होंने एक फर्जी वीडियो बनाया और तमिलनाडु में रह रहे बिहारी मजदूरों के खिलाफ साजिश रचा.

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार तमिलनाडु मामले में EOU ने मनीष कश्यप के खिलाफ कुल तीन FIR दर्ज की थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम बनाई गई। तलाश में कई जगहों पर छापेमारी भी हुई। पुलिस ने जबरदस्त तरीके से दबाव बनाया। EOU की कार्रवाई के साथ साथ मनीष कश्यप के खिलाफ पुराने मामले में जिला पुलिस की कार्रवाई भी शुरू हो गई।
यही वजह है कि शनिवार की सुबह में बेतिया पुलिस ने मझौलिया थाना में दर्ज FIR नंबर 193/2021 के तहत कुर्की की कार्रवाई की। इस कार्रवाई का ऐसा असर हुआ कि कई दिनों से फरार मनीष कश्यप ने शनिवार को ही बेतिया में सरेंडर कर दिया।
जारी है जांच, बरामद एविडेंस के होंगे रिव्यू
इस मामले पर EOU के ADG नैयर हसनैन खान से दैनिक भास्कर ने बात की। उन्होंने कहा कि मनीष कश्यप को EOU अपने यहां दर्ज पहले केस में चालान करेगी। इसके बाद कोर्ट से रिमांड पर लेगी। समाज में अशांति फैलाने के पीछे का मकसद जानेगी। ADG ने स्पष्ट किया कि तमिलनाडु मामले में मनीष कश्यप के खिलाफ कई साक्ष्य मिले हैं। हर एक साक्ष्य का रिव्यू किया जाएगा।
कई ऐसी बातें हैं, जिसकी जांच चल रही है। दूसरी तरफ EOU से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इस प्रकरण में बहुत सख्त कार्रवाई होने वाली है, क्योंकि फर्जी तरीके से वायरल किए गए वीडियो को देख कर तमिलनाडु में रहने वाले बिहार के लोग मानसिक तनाव में आ गए थे। तमिलनाडु को छोड़कर बिहार वापस आने लगे थे। इस कारण कार्रवाई ऐसी होगी कि दोबारा इस तरह की हरकत कोई आगे नहीं करेगा।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं