कस्टमर बन पुलिस ने शराब कारोबारी ​को किया फोन, कहा— एक बोतल चाहिए, पटना जंक्शन से ​हुआ गिरफ्तार

PATNA- पुलिस ने ग्राहक बन फाेन किया ताे देने पहुंच गया शराब, पकड़ा गया धंधेबाज : शराब की होम डिलिवरी करने वाले शीशा गोदाम गली के रहने वाले विकास को दीघा थाने की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिल रही थी कि वह घूम-घूमकर शराब बेचता है। इसके बाद थाने के एक सिपाही ने विकास के नंबर पर फोन कर शराब की डिमांड की।

विकास ने उसे कहा कि सिर्फ टेट्रा पैक है। मोलभाव के बाद विकास शराब लेकर ग्राहक को देने पहुंचा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। विकास के पास से पुलिस ने पांच ट्रेटा पैक शराब बरामद की है। पूछताछ में विकास ने पुलिस को बताया कि पोलसन के रहने वाले भोला राय से शराब खरीदता है। भोला राय दूसरे राज्यों से शराब मंगाता है और यहां छोटे धंधेबाजों को बेचता है। पुलिस भोला राय की तलाश में छापेमारी कर रही है। इधर दीघा थाने की पुलिस ने नशेड़ियों और धंधेबाजों के खिलाफ रविवार को विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने अमरनाथ कुमार, गौतम कुमार, रॉकी शर्मा, कृपाल साव और शक्ति कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया।

पटना जंक्शन पर शराब तस्कर गिरफ्तार
पटना जंक्शन अारपीएफ की टीम ने शराब तस्कर राहुल कुमार काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रविवार काे उसे तब गिरफ्तार किया जब वह पिट्ठू बैग में शराब का टेट्रा पैक भरकर गेट नंबर एक से दबे पांव निकल रहा था। वहां तैनात जवान की नजर उस पर पड़ गई। पुलिस ने उसे रुकने काे कहा, लेकिन वह तेज कदम से भागने लगा। उसके बाद रेल पुलिस ने उसे जंक्शन परिसर में ही दबाेच लिया। जब उसके बैग की तलाशी ली गई ताे उसमें 80 पीस टेट्रा पैक भरा हुअा था। राहुल कुर्जी का रहने वाला है। वह यूपी से शराब लेकर अाया था। पूछताछ में उसने बताया कि वह दीघा अाैर अासपास इलाकाें में शराब सप्लाई करता है। ट्रेन से शराब लाकर सप्लायराें काे देता है। ज्यादा शराब की खेप लाने पर इसे दियारा भी भेज दिया जाता है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *