यह बिहार की पटना पुलिस है जो महिलाओं को लात और घूसों से जानवरों की तरह मा’र रही है, वीडियो वायरल

जच्चा-बच्चा की माैत के बाद अस्पताल में ताेड़फाेड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज : गर्दनीबाग राेड नंबर 15 की शाेभा देवी औरउसके नवजात बेटे की राजा बाजार स्थित गेटवेल अस्पताल में माैत हाेने के बाद परिजनाें ने जमकर हंगामा किया। अस्पताल में ताेड़फाेड़ और स्टाफ के साथ मारपीट की। इसके बाद शव के साथ सड़क जाम कर दी। सूचना मिलने के बाद एयरपाेर्ट और शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। बुधवार रात हुई इस घटना में तीन-चार लाेग घायल हाे गए। लाेगाें के तेवर देख अस्पताल के गेट काे बंद कर दिया गया। डाॅक्टर और अन्य स्टाफ दुबक गए।

पुलिस द्वारा अस्पताल पर केस दर्ज करने का आश्वासन मिलने के बाद राेड जाम हटा। करीब एक घंटे तक राेड जाम हाेने से वाहनाें की कतार लग गई। शाेभा काे मंगलवार रात 12:45 बजे इस अस्पताल में एडमिट किया गया था। बुधवार की देर शाम 7:50 बजे माैत हाे गई। शाेभा का पति पाेठही निवासी सुरेंद्र राम राजा बाजार में ही निजी सफाईकर्मी है। शाेभा की बहन गुंजा व अन्य परिजनाें ने कहा कि दोनों काे डाॅक्टराें ने मार दिया। दाे लाख रुपए भी ले लिया। काेई बिल नहीं दिया। दोनों की जिंदगी बचाने के लिए दाे यूनिट ब्लड भी दिया। डाॅक्टर बार-बार रकम की मांग कर रहे थे। लेकिन उसे देखने वाला तक नहीं था।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *