अभी-अभी : झमाझम बारिश से बदला बिहार का मौसम, बाढ़ क्षेत्र में पानी बढ़ने का डर

अभी अभी राजधानी पटना में झमाझम बारिश होने से अचानक पूरे बिहार का मौसम बदल गया है। एक ओर जहां इस बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है वहीं दूसरी ओर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी बढ़ने की आशंका बढ़ गई है।

जानकारों की माने तो पटना समेत राज्यभर में पहली अगस्त से झमाझम बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र का बनना शुरू हो गया है, जो धीरे-धीरे बिहार की ओर शिफ्ट हो रहा है। पहली अगस्त तक टर्फलाइन भी बिहार के ऊपर से गुजरेगी। इस बीच शनिवार की देर रात पटना में तेज बारिश हुई।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

मौसमविदों के अनुसार साउथ सेंट्रल बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा काे छोड़कर बिहार के अन्य 5 क्लाइमेट जोन में जहां-तहां बारिश हो रही है, इसकी वजह यह है कि इन क्षेत्रों की ओर टर्फलाइन शिफ्ट कर गई है। 31 जुलाई तक पटना और इस क्लाइमेट जोन में आने वाले अन्य छह जिलों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है।

मौसमविद भी यह मान रहे हैं कि पटना में बारिश नहीं होने की वजह पेड़-पौधों का नहीं होना है। निर्माण का काम पटना में जोरों पर चल रहा है। धूलकण की वजह से वायुमंडल में प्रदूषण की मात्रा बढ़ गई है। इस कारण हाल के दिनों में बारिश नहीं होने पर पटना में प्रदूषण की मात्रा अधिक रहने की वजह से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे।

बिहार में 27 जुलाई तक बारिश नॉर्मल से मात्र 7 फीसदी अधिक है। अबतक 472.5 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 504.5 मिमी हुई है। पिछले साल बिहार में 27 जुलाई तक सामान्य से 51 फीसदी बारिश कम हुई थी। पटना की बात करें तो यहां इस साल 27 जुलाई तक नॉर्मल से 26 फीसदी कम बारिश हुई है। अबतक पटना में 415.4 मिमी वर्षा होनी चाहिए थी, लेकिन 305 मिमी हुई। पिछले साल 27 जुलाई तक पटना में 74 फीसदी बारिश सामान्य से कम हुई थी। इस साल पूरे बिहार की बात करें तो सीवान में नॉर्मल से 75 फीसदी वर्षा अधिक हुई। यहां अब तक 426 मिमी बारिश होनी चाहिए थी लेकिन 746.6 एमएम हाे चुकी है। बिहार में अबतक सबसे कम बारिश वाला जिला बेगूसराय है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *