अभी-अभी : पटना में झमाझम बारिश शुरू, एक हफ्ते तक जमकर होगी बारिश, बदला बिहार का मौसम

PATNA : अभी अभी राजधानी पटना में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। मौसम अचानक बदलने से लोग राहत की सांस ले रहे हैं। रविवार को बारिश होने के बाद भी गर्मी होने का नाम नहीं ले रहा। भीषण गर्मी के तंग आए नगरवासियों को मानसून की इस झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत दी है। बच्चों और युवाओं ने मूसलाधार बारिश का खूब आंनद उठाया। काफी समय तक बच्चों ने बारिश में जल क्रीड़ा की। वर्षा का खूब लुफ्त उठाया। गर्मी से निजात पाने के लिए महिलाएं भी बेहिचक सड़कों पर उतर कर मानसून की पहली वर्षा का आनंद उठाया। 

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पटना सहित आरा, गोपालगंज, सीवान, सारण, गया, जहानाबाद, आरा, बक्सर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी जगह-जगह आंधी के साथ बारिश हुई। इससे पारा गिरा। इसके पहले शनिवार तक पटना समेत बिहार के ज्यादातर भू-भाग लू की चपेट में रहे। पटना की बात करें तो अभी तक आज का अधिकतम तापमान 37 डिग्री रिकार्ड किया गया है। जबकि, न्‍यूनतम तापमान 30 डिग्री तक रहने की उम्‍मीद है। इसके पहले शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा था। बिहार में अगले कुछ दिनों तक तापमान और गिरने की उम्‍मीद है।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, nationa। news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

बारिश ने गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन इसने बिहार में शहरी विकास कर पोल भी खोल दी है। पटना सहित कई शहरों में जगह-जगह जल-जमाव हो गया है। पटना के फतुहा नगर परिषद क्षेत्र में नाला की सफाई नही होने के कारण सड़क पर जलजमाव हो गया है। आंधी-बारिश से जगह-जगह पेड़ उखड़ गए। कई जगह गरीबों की झोपडि़यां भी क्षतिग्रस्‍त हो गईं। बारिश के साथ व’ज्रपात से भी क्षति हुई। नवादा के कौआकोल स्थित पाली गांव में व’ज्रपात से दो लोगों की मौ’त हो गई। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृ’तकों में जितेंद्र महतो और गांधी रविदास शामिल रहे। उधर, शिवहर के पुरनहिया थानांतर्गत कटैया गांव में हुए व’ज्रपात की जद में आधा दर्जन लोग आ गए। हालांकि, किसी का मौ’त नहीं हुई। सभी घायल धान की रोपनी के लिए बिचड़ा उखाड़ रहे थे, तभी तेज आवाज के साथ व’ज्रपात हुआ।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इस कारण अब एक हफ्ते तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। हालांकि, बिहार में इस साल मानसून के आने में विलंब हुआ। इस कारण अभी तक सामान्य से 41 फीसद कम बारिश ही हुई है। पटना की बात करें तो यहां सामान्‍य से 63 फीसद कम बारिश हुई है। पूरे बिहार की बात करें तो केवल दो जिलों सुपौल और पश्चिमी चंपारण में सामान्य से अधिक बारिश हुई है।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *