पटना आने वाली राजधानी एक्सप्रेस में भीषण हादसा, ट्रेन के आटोमेटिक गेट में फंसी महिला, टीटीई घायल

चलती तेजस एक्स. के गेट पर फंसी महिला को बचाने में कटी टीटीई की अंगुली, दिल्ली से पटना आ रही थी ट्रेन : नई दिल्ली से राजेंद्र नगर आ रही 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस के बंद हो रहे गेट में एक महिला यात्री को फंसने से बचाने के क्रम में टीटीई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जल्दबाजी में टीटीई की अंगुली गेट में फंसकर कट गई। आधी अंगुली कटकर नीचे गिर गई। तब तक ट्रेन खुल चुकी थी। जख्मी टीटीई का प्राथमिक उपचार उसके सहयोगियों ने ही ट्रेन में रखे प्राथमिक उपचार किट से किया। कटी अंंगुली को संभालकर रखा गया।

इस घटना की सूचना कंट्रोल को दे दी गई। कंट्रोल से ही अलीगढ़ स्टेशन पर डाक्टरों की टीम को बुलाने का निर्देश दिया गया। ट्रेन के अलीगढ़ पहुंचने पर इसे दो मिनट के लिए रोका गया। जख्मी टीटीई को अलीगढ़ में ही उतार लिया गया। वहीं, इलाज किया जा रहा है। घायल टीटीई राजेश कुमार हैं।

जानकारी के मुताबिक, तेजस एक्सप्रेस अपने तय समय से नई दिल्ली से खुल रही थी। इसका गेट बंद हो ही रहा था कि एक महिला दौड़ते हुए ट्रेन में सवार होने लगी। वह गेट में फंसकर गिरती इसके पहले टीटीई राजेश कुमार ने उसे अंदर खींचने की कोशिश करने लगे। महिला तो बच गई परंतु टीटीई राजेश कुमार की अंगुली गेट में फंसकर कट गई। काफी देर तक वह परेशान रहे। किसी तरह उसके साथियों ने बैंडेज कर रक्तस्राव को रोकने की कोशिश की। ट्रेन के अलीगढ़ पहुंचने के बाद डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार कर अलीगढ़ के निजी चिकित्सक के पास रेफर कर दिया। वहां के चिकित्सकों ने उसकी कटी अंगुली को जोड़कर पटना भेज दिया। जख्मी टीटीई को मगध एक्सप्रेस से पटना जंक्शन भेजा गया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *