स्वच्छता रैंकिंग में पटना बना नंबर 1, बिहार के लोगों ने जमकर किया वोट, टॉप 10 जिलों की लिस्ट जारी

स्वच्छता पर प्रतिक्रिया देने में राज्य में शीर्ष पर रहा पटना, 1000 से कम फीडबैक देने वाले शहर

स्वच्छता सर्वे-2023 में सूबे के 47 नगर निकाय शामिल हुए हैं। एक जुलाई से 31 अगस्त तक स्वच्छता के लिए लोगों को फीडबैक और वोटिंग का मौका था। पटना को छोड़ राज्य के अन्य शहरों में स्वच्छता को लेकर नागरिकों की जागरूकता और सजगता में काफी कमी देखने को मिली है। इन शहरों में लोग अपनी भागीदारी को लेकर उत्सुक नहीं दिखे। फीडबैक देने वालों की संख्या के आधार पर तो यही कहा जा सकता है। इसका दूसरा पहलू यह भी है कि उन शहरों के निवासी नगर निकायों द्वारा दी जा रही सुविधाओं से संतुष्ट नहीं हैं।

सूबे के 25 नगर निकाय ऐसे हैं जहां एक हजार लोग भी स्वच्छता को लेकर अपने शहर के लिए फीडबैक नहीं दे पाए। बिहार की राजधानी पटना नगर निगम क्षेत्र के लोग सबसे अधिक फीडबैक देकर अपने शहर के प्रति अपनी जिम्मेवारी को निभाया और राज्य में पहले स्थान पर जगह बनायी।

पटना नगर निगम क्षेत्र के एक लाख 19 हजर 45 लोगों ने फीडबैक दिया है। वहीं सूबे के तीन बड़े शहरों में मुजफ्फरपुर के लिए 4 हजार 392 और गया के लिए 596 लोगों ने ही फीडबैक दिया है। शहरों में स्वच्छता और सुविधाओं का आकलन करने के लिए सर्वे में तीन श्रेणियां बनायी गई है। जिसमें से एक श्रेणी है जनभागीदारी। इस मामले में पटना को छोड़ बाकी के शहरों का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा। इसका असर उन शहरों के रैंकिंग पर भी पड़ सकता है। स्वच्छता सर्वे में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत शमिल हैं।

पटना 119045

बिहिया 12962

डालमिया नगर 8505

सुपौल 7038

शाहपुर 5739

मुजफ्फरपुर 4392

हिलसा 3354

नरकटियागंज 3143

बांका 3035

बीरपुर 2844

रामनगर 2264

फुलवारीशरीफ 2115

अरेराज 2113

नौगछिया 2079

सुलतानगंज 2054

सिमरी बख्तियारपुर 1919

कांटी नगर परिषद 1773

रोहतास 1653

मनीहारी 1589

बेतिया 1533

चंडी नगर परिषद 1130

दानापुर 1001

मुंगेर 988

सोनवर्षा नगर पंचाय 856

जगदीशपुर 823

कोचस 696

शेखपुरा 640

गया 596

बिक्रम 537

डुमरावं 525

मनेर 505

पिरो 442

मोतिहारी 400

जमालपुर 393

खगौल 392

नोखा 375

गोपालगंज 358

महनार बाजार 356

बलिया 352

नासरीगंज 315

बहादुरगंज 313

सहरसा 310

जनकपुर रोड 286

दाउदनगर 284

बगहा 280

औरंगाबाद 277

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *