अभी-अभी : पटना में भीषण हादसा, तबाह हो गया पूरा परिवार, सड़क से कई फीट दूर मिली स्‍कॉर्पियो

पटना जिले के बख्तियारपुर से एक बेहद बड़ी खबर मिल रही है। पटना-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क पर सालिमपुर थाना क्षेत्र के जगदंबा स्‍थान के पास एक सड़क हादसे में स्‍कॉर्पियो सवार दंपती और उनकी बच्‍ची की मौत हो गई है।

हादसे का शिकार परिवार पटना जिले के ही बिहटा का रहने वाला था। स्‍कॉर्पियो में सवार एक ही परिवार के लोग करौटा स्थित देवी मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए जा रहे थे। इसी बीच गुरुवार की देर रात यह हादसा हो गया। घटनास्‍थल पर सुबह के वक्‍त पहुंची पुलिस ने शवों को गाड़ी से बाहर निकाला और मौके पर मिले एक पहचान पत्र के जरिये सभी की पहचान की। मरने वालों की पहचान बिहटा के सिकंदरपुर निवासी रंजीत सिंह के पुत्र और व्यावसायिक वाहन कारोबारी अमरेश कुमार (33 वर्ष) उनकी पत्नी खुशी देवी एवं चार वर्षीय बच्ची आराध्या कुमारी के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार अमरेश कुमार अपने पूरे परिवार के साथ बिहटा से करौटा स्थित माता मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। कुछ लोगों के मुताबिक वे अपने किसी रिश्‍तेदार के घर जा रहे थे। कराैटा जाने के लिए उन्‍होंने अपने चाचा की स्‍कॉर्पियो ली थी।

वह खुद ही स्‍कॉर्पियो ड्राइव कर रहे थे। बख्तियारपुर फोरलेन पर सलिमपुर जगदंबा स्थान के समीप के पास उनकी गाड़ी सड़क से उतरकर काफी दूर खेत में चली गई। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि सामने से आ रहे किसी वाहन की लाइट से चकमा खाकर अमरेश स्‍कॉर्पियो पर नियंत्रण खो बैठे। उनकी स्‍कॉर्पियो सड़क से काफी दूर तक चली गई थी। इससे लग रहा है कि हादसे के वक्‍त उनकी गाड़ी काफी तेज रफ्तार में रही होगी।

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *