भागलपुर इंटरसिटी सहित पटना से इन 58 ट्रेनों का परिचालन हुआ शुरू, यात्रियों में गजब का उत्साह

इन ट्रेनों का परिचालन शुरू : 13257 आनंद विहार जनसाधारण, 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी, 12792 दानापुर-सिकंदराबाद, 12150 दानापुर-पुणे, 22670 पटना-एर्णाकुलम, 13237 पटना-कोटा, 15126 पटना-बनारस जनशताब्दी, 13350 पटना-सिंगरौली, 22214 दुरंतो, 13201 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, 12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी, 12365 पटना-रांची जनशताब्दी, 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना, 12309 तेजस राजधानी, 12393 संपूर्ण क्रांति, 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस, 12352 हावड़ा एक्सप्रेस, 13248 कैपिटल, 13242 राजेन्द्रनगर-बांका।

पटना के रेलवे स्टेशन पर पांच दिनों बाद मंगलवार को गहमागहमी रही। पांच दिनों से फंसे यात्रियों के बीच अपने गंतव्य तक पहुंचने की बेचैनी भी दिखी। जिस रूट की भी ट्रेन आती, उसमें चढ़ने को मारामारी मचती रही। यात्री खिड़की से चढ़ते-उतरते दिखे।

सुबह के करीब साढ़े ग्यारह बजे जैसे ही मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नं 2 पर खड़ी हुई। भीड़ इतनी थी कि लोग दरवाजे से उतरने के लिए अपनी बारी का इंतजार न कर सके और कुछ यात्री कोच की खिड़की से उतरने लगे। समान को भी खिड़की से उतारने लगे। ट्रेन से जितने लोग उतरे, उससे ज्यादा लोग चढ़ने को बेचैन दिखे। तीन सीट की जगह पर छह से सात यात्री बैठे थे।

पटना-गया, पटना-बक्सर, पटना-मोकामा रूट की पैसेंजर ट्रेनें रहीं रद्द : लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बावजूद अभी पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों को राहत नहीं मिली है। मंगलवार को दानापुर मंडल में पटना-गया, पटना- मोकामा और पटना-बक्सर रूट की सभी पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहीं। सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेक की उपलब्धता के आधार पर ट्रेनें चलने लगेंगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *