पटना SSP ने खुद चूल्हा बना तैयार किया प्रसाद, सेना ने छठ व्रतियों के लिए खोल दिया रास्ता

पटना समेत पूरे जिले की सुरक्षा व ट्रैफिक की बड़ी जिम्मेवारी के साथ-साथ एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने इस साल भी छठ किया है। उन्होंने छठ के अनुष्ठान करने में किसी की मदद नहीं ली। खुद से ही चूल्हा बनाया, फिर बुधवार को नहाय-खाय के दिन चने की दाल, कद्दू की सब्जी और चावल बनाया और खाया। गुरुवार की शाम ड्यूटी से थोड़ा वक्त निकालकर आवास पहुंचे और फिर खीर व रोटी भी और खरना का प्रसाद खाने के बाद 36 घंटे के लिए निराहार व निर्जला कर लिया।

सेना ने छठ व्रतियों के लिए खोल दिया रास्ता
सेना ने छठ व्रतियों की सुविधा के लिए छावनी क्षेत्र में दो जगहों पर बंद रास्तों को अस्थायी रूप से खोल दिया है। दानपुर-मनेर रोड से एसडीओ कार्यालय और सैन्य अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर मेस के पास स्थित मार्ग को खोलने से छठ व्रतियों को कचहरी घाट पर जाने में सुविधा होगी। मिलिट्री अस्पताल और सेंट लूकस चर्च होते हुए भी व्रती एसडीओ कार्यालय के तरफ से आकर कचहरी घाट तक जा सकते हैं। घाट पर जाने के लिए एसडीओ कार्यालय के बगल से होकर एमईएस इंस्पेक्शन बंगला होते हुए जाने वाले मार्ग तथा सेंट लूकस चर्च के बगल से जाने वाले मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इन मार्गों पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।

2500 जवान के साथ एनडीअारएफ तैनात
छठ में सुरक्षा व्यवस्था काे चाक-चाैबंद रखने के लिए करीब 2500 जवानाें की तैनाती कर दी गई है। एनडीअारएफ अाैर एसडीअारएफ ने भी माेर्चा संभाल लिया है। एनडीअारएफ व एसडीअारएफ की 10 टीमें प्रशिक्षित गोताखोर, कुशल तैराक व डीप डाइविंग सेट से लैस हैं। 6 वाटर एंबुलेंस के साथ मेडिकल स्टाफ जरूरी दवाइयों के साथ मौजूद हैं। गांधी घाट, दीघा घाट पर एनडीआरएफ का मेडिकल कैंप भी लगाया गया है। एनडीअारएफ व एसडीअारएफ के करीब 500 जवान लगाए गए हैं। 150 मोटर बोटों के साथ दानापुर पीपापुल घाट से पटना सिटी भट्ठाघाट तक गंगा नदी घाटों पर तैनात की गई है। पटना स्थित गांधी घाट पर 9वीं बटालियन एनडीआरएफ ने अस्थायी हेड क्वार्टर बनाया है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि तीन घाेड़सवार टीम व 5 अस्थायी थाने खाेले गए हैं। एनडीअारएफ की जाे छह वाटर एंबुलेंस हैं उनमें हरेक में एक डाॅक्टर व मेडिकल उपकरण है। अगर काेई अनहाेनी हाेती है ताे पीड़ित काे नदी के रास्ते से से ही नजदीकी घाट पर ले जाया जाएगा, जिसके पास अस्पताल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *