पटना के सुमंत ने लहराया परचम, फोर्ब्स परीक्षा में बने वर्ल्ड टॉपर, मिला पहला स्थान

पटना. ये तो सभी मानते हैं कि बिहार (Bihar) प्रतिभाओं का धनी राज्य है. अब इस प्रतिभा की झलक अंतराष्ट्रीय स्तर की भी सुर्खियां बन रही हैं. हाल ही में कटिहार (Katihar) के रिवम राज ने करीब 200 देशों के 2000 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित स्कॉलिस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (Scholastic Aptitude Test) में पहला स्थान प्राप्त किया था.

अब बिहार की एक और प्रतिभा ने देश और राज्य का नाम रोशन किया है. राजधानी पटना (Patna) के सुमंत परिमल (Sumant Parimal) ने प्रतिष्ठित फोर्ब्स (Forbes) पत्रिका द्वारा आईटी प्रोफेशनल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) विशेषज्ञों की ऑनलाइन कराई गई प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया है. खास बात ये है कि वो इस प्रतियोगिता में बाजी मारने वाले एकमात्र भारतीय हैं.

खबर के अनुसार करीब दो महीने तक चली ऑनलाइन प्रतियोगिता में सुमंत परिमल ने अमेरिका, यूरोप, एशिया और ऑस्ट्रेलिया के विख्यात आईटी और एआई विशेषज्ञों को पीछे छोड़ा है. सुमंत की रेटिंग सबसे ऊंची रही, जिससे उन्हें फोर्ब्स ने वैश्विक विशेषज्ञों के पैनल में टॉप पर रखा है.

पटना के राजा बाजार के रहने वाले सुमंत ने मैसूर विश्वविद्यालय से एम.टेक और जेवियर लेबर रिसर्च इंस्टीट्यूट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI), जमशेदपुर से एमबीए किया है. वो कई वर्षों तक बोकारो स्टील प्लांट में अधिकारी रहे. इसके बाद उन्होंने पांच वर्षों तक अमेरिका में रिसर्च किया.

सुमंत एनसीआर में 5ज्वेलर्स रिसर्च चीफ एनालिस्ट के पद पर हैं। ग्लोबल एक्सपर्ट पैनल में भारत से सिर्फ सुमंत को ही चुना गया है। उन्होंने एआई और रोबोटिक्स पर पांच साल तक काम किया है। ग्रेटर नोएडा में रोबोटिक्स टेक्नो. पार्क के प्रस्ताव में अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि दुनिया की प्रतिष्ठित टेक कंपनियां जैसे- आईबीएम, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़न एआई पर काम कर रही हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *