पटना के गांधी मैदान के पास बनेगा बिहार का सबसे ऊंचा 22 मंजिला बिल्डिंग, खुलेगा 5 स्टार होटल

बिहार की राजधानी पटना में 3 फाइव स्टार होटल बनने का रास्ता साफ हो चुका है. बिहार सरकार के अनुसार 2027 तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. तीनों फाइव स्टार होटल के निर्माण पर लगभग 900 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार निजी निवेशकों को 45 साल के लिए इन तीनों होटल को लीज पर दिया जाएगा. आगामी जून महीने में ग्लोबल टेंडर निकालकर तीनो होटल के निर्माण की कार्य प्रक्रिया को आरंभ किया जाएगा. आइए डिटेल में आपको पूरी खबर बताते हैं…

दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं. एक अमीर दूसरा गरीब. गरीब लोगों के लिए जहां सरकार इंदिरा आवास, फ्री अन्न योजना, शौचालय योजना चलाती है तो वहीं अमीरों के लिए बड़े-बड़े फाइव स्टार होटल का निर्माण करवाती है. ताकि वे लोग जब देश विदेश से घूमने के लिए बिहार की धरती पर आए तो उन्हें रहने में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

वर्तमान समय की बात करें तो राजधानी पटना में एक भी 5 स्टार होटल नहीं है. यही कारण है कि बिहार सरकार ने 3 नए फाइव स्टार होटल बनाने का फैसला लिया है. पहला होटल गांधी मैदान के पास, दूसरा होटल इनकम टैक्स गोलंबर के पास और तीसरा होटल आर ब्लॉक चौराहे के पास बनाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को बिहार सरकार ने पीपीपी मोड पर तैयार करने का फैसला लिया है. तीनों होटल का संचालन प्राइवेट हाथों में 45 साल के लिए दिया जाएगा.

पहला होटल गांधी मैदान के पास बनेगा. वर्तमान समय की बात करें तो वहां अभी सरकारी बस स्टैंड का संचालन हो रहा है. सरकारी अधिकारियों का कहना है कि यह जो फाइव स्टार होटल बनेगा वह पटना का सबसे ऊंचा भवन होगा. 22 मंजिला भवन बनाने की योजना बनी है. लगभग 500 कमरे होंगे. दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के अनुसार 160 स्टैंडर्ड और डीलक्स रूम. 72 फैमिली डीलक्स रूम. 5 ब्राइडल सुईट, चार प्रेसीडेंशियल सुइट बनाए जाएंगे.

दूसरा फाइव स्टार होटल सुल्तान पैलेस अर्थात आर ब्लॉक चौराहे के पास बनेगा. या एक 12 मंजिला बिल्डिंग होगी. इसमें टोटल 400 कमरे होंगे. 300 डबल बैडरूम, 40 सिंगल बैडरूम, 20 वीआईपी सुइट, 4 प्रेसीडेंशियल सुइट, 22 कॉन्फ्रेंस हॉल, बैंक्विट और रेस्टोरेंट होंगे.

तीसरा फाइव स्टार होटल इनकम टैक्स गोलंबर अर्थात होटल पाटलिपुत्र अशोक के पास बनेगा. यहां पहले से पाटलिपुत्र अशोक नामक एक होटल चल रहा है इसे तोड़कर 12 मंजिला फाइव स्टार होटल बनाया जाएगा. इसलिए सबसे कम 175 कमरे होंगे. 15 से 20 सिंगल बैडरूम. 140 से 160 डबल बैडरूम. 15 वीआईपी सुइट. एग्जीबिशन सब बिजनेस सेंटर का निर्माण होगा

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *