दिल्ली जाने वाली सरकारी बसों की 90 दिन पहले बुक करा सकेंगे सीट

दीपावली अाैर छठ काे लेकर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने दिल्ली अाैर पटना के बीच चलने वाली बसाें के टिकट की बुकिंग 90 दिन पहले कराने की सुविधा दी है। निगम ने यह सुविधा त्याेहार के दौरान हाेने वाली भीड़ को देखते हुए दी है। यह सुविधा केवल त्योहार तक ही है।

सामान्य दिनाें में 60 दिन पहले टिकट बुकिंग कराने की व्यवस्था है। दीपावली और छठ के दाैरान दिल्ली से बिहार अाने वाली सभी ट्रेनों में बर्थ फुल हाे चुकी है। ऐसे में लाेग अभी से ही बस की सीट बुक कराकर परेशानी से बच सकते हैं। बिहार अाैर दिल्ली के बीच चलने वाली 7 बसों में 688 सीटें हैं। इनमें 168 स्लीपर और 520 सीटें सीटिंग हैं। दीपावली और छठ पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। पटना से गाजियाबाद का किराया प्रति व्यक्ति 1650 रुपए, जबकि मुजफ्फरपुर से 1500 रुपए है। दो वोल्वो और दो स्लीपर बसें पटना-गाजियाबाद रूट पर चल रही हैं, वहीं एक-एक वॉल्वो बस नालंदा, बक्सर और किशनगंज से चल रही है।

इन रूटों से होकर चलती हैं बसें : पटना-गाजियाबाद पटना, मुजफ्फरपुर, कांटी, पिपराकोठी, गोपालगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद…. बक्सर-गाजियाबाद आरा, बक्सर, कोचस, सासाराम, मोहनिया, चंदौली, मुगलसराय, वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर, इटावा, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद

नालंदा-गाजियाबाद नालंदा, बिहारशरीफ, नवादा, हिसुआ, गया, शेरघाटी, औरंगाबाद, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, मोहनिया, चंदौली, मुगलसराय, वाराणसी, कानपुर, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद….किशनगंज-गाजियाबाद किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज, फुलपरास, सकरी, दरभंगा, सिमरी, कांटी, पिपराकोठी, गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ, नोएडा, आगरा, गाजियाबाद

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *