लोगों में दिखा पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर क्रेज, सेल्फी के लिए भीड़, किराया सस्ता है

पटना-हावड़ा समेत 9 वंदे भारत को पीएम ने हरी झंडी दिखाई : पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस रात 10:30 बजे हावड़ा स्टेशन पर पहुंची. रेल प्रशासन और यात्रियों द्वारा वंदे भारत ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया. रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेन से उतरने वाले सभी यात्रियों पर फूल बरसाए गए. बैंड पार्टी ने इस ट्रेन से उतरने वाले तमाम यात्रियों का जमकर स्वागत किया. वहीं केंद्रीय विद्यालय सहित अन्य स्कूलों की छात्र और छात्राएं भी इस ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. रविवार दिन के दोपहर 12:30 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया. हालांकि उद्घाटन वाले दिन आम नागरिकों के लिए सफर करने की सुविधा नहीं थी. पत्रकार एवं वीआईपी लोगों के लिए ही यह सुविधा उपलब्ध थी.

हावड़ा स्टेशन पर पहुंचने के बाद हमने कुछ लोगों से बात की तो उनका कहना था कि सफर काफी शानदार था. स्क्रीन में हर सुख सुविधा का ख्याल रखा गया है. इस बात को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है कि रेल यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो. खाना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन के लोग बार-बार आकर पूछ रहे थे कि भजन अच्छा था या नहीं आपको किसी तरह की परेशानी तो नहीं हो रही. माहौल काफी खुशनुमा था. इन लोगों का यह भी कहना था कि जितनी सुख सुविधा दी गई है उसके अनुसार किराया अधिक नहीं है.

आसनसोल की एक लड़की ने बताया कि अगर हम लोग आसनसोल से हावड़ा के लिए बस पकड़ते हैं तो 800 से हजार रुपया ac बस का किराया लग जाता है. ऐसे में बंदे भारत एक्सप्रेस बढ़िया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हावड़ा-पटना समेत 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली नौ वंदे भारत रेलगाड़ियों को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये राज्य हैं-बिहार, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात। इसके लिए पटना जंक्शन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। हावड़ा-पटना बिहार की दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस है।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब ये रेलगाड़ियां देश के हर हिस्से को जोड़ेंगी। देश के हर हिस्से में इसकी मांग हो रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन स्टेशनों तक वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधा पहुंच रही है, वहां पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं। 

1. पटना-हावड़ा 2. रांची-हावड़ा 3. विजयवाड़ा-चेन्नई 4. हैदराबाद-बेंगलुरु 5. तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई 6. कासरगोड-तिरुवनंतपुरम 7. राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी 8. जामनगर-अहमदाबाद 9. उदयपुर-जयपुर

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *