₹1200 है पटना कोलकाता वंदे भारत का किराया, 180 KM स्पीड से चलेगी ट्रेन, 24 सितंबर को उद्घाटन

पटना 21 सितंबर 2023 : आज गुरुवार अर्थात 21 सितंबर है. तीन दिन बाद रविवार को अर्थात 24 सितंबर के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना से कोलकाता के हावड़ा स्टेशन बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का विधिवत्त उद्घाटन करेंगे. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस ट्रेन का किराया ₹1200 रखा गया है. यह भी बताया गया है कि यह ट्रेन पटना से रांची के बीच चलने वाली बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तुलना में अधिक स्पीड से चलेगी.

इस ट्रेन में चेयरकार का किराया 1200 और एग्जीक्यूटिव क्लास 2300 रुपये होगा। इसमें कैटरिंग चार्ज शामिल नहीं है।

उद्घाटन के एक से दो दिन बाद यात्री इसमें सफर कर सकेंगे। ट्रेन का किराया भी एक-दो दिन में रेलवे के सर्वर में फीड कर दिया जाएगा। इसके बाद टिकट बुक करा सकेंगे। ट्रेन के परिचालन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 24 सितंबर को पटना जंक्शन पर उद्घाटन कार्यक्रम होगा। बुधवार को एजीएम, एडीआरएम, सीनियर डीसीएम, वरीय परिचालन अधिकारी समेत कई अफसरों ने इस पर मंथन किया। सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार के मुताबिक, रेलवे बोर्ड बुकिंग को लेकर जल्द दिशा-निर्देश देगा।

पटना-रांची से तेज चलेगी यह ट्रेन पटना-रांची वंदे भारत की अपेक्षा तेज चलेगी। यह पटना से हावड़ा पहुंचने में साढ़े छह घंटे से कम समय लेगी। ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 160 और औसत 80 किमी प्रति घंटे होगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए वंदे भारत ट्रेन में स्वचालित तकनीक से बंद व खुलने वाले दरवाजे हैं। ये दरवाजे तब तक नहीं खुलेंगे जब तक ट्रेन पूरी तरह से रुक न जाए। बेहतर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, फायर सिस्टम, आपातकालीन खिड़कियां, आपातकाल में यात्रियों को गार्ड व ड्राइवर से बात करने लिए टॉक बैक सिस्टम भी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *