पटना से देवघर और कोलकाता जाना हुआ आसान, इसी महीने से चलेगी बंदे भारत एक्सप्रेस

पटना के लोगों को बहुत जल्द केंद्र की मोदी सरकार द्वारा एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिल सकता है. बताया जाता है कि पटना से अब देवघर या पटना से कोलकाता जाने में लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. मात्र 2 से 3 घंटे में जहां लोग पटना से देवघर पहुंच सकते हैं वहीं 4 से 5 घंटे में कोलकाता तक की यात्रा पूरी कर सकते हैं. गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने जानकारी देते हुए बताया है कि इसी महीने से पटना से कोलकाता के बीच एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा जो जमुई झाझा जसीडीह अर्थात देवघर होते हुए कोलकाता तक जाएगी.

निशिकांत दुबे ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि देवघर बाबा बैद्यनाथ जी आनेवाले श्रद्धालुओं को माननीय प्रधानमंत्री जी का तोहफ़ा,इसी महीने प्रधानमंत्री जी पटना-हावड़ा बंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे ।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को बहुत बहुत बधाई ।देवघर से अब हमलोग मात्र 2.30 घंटे में हावड़ा और पटना पहुँचेंगे ।

बताते चलें कि पटना टू पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के लिए सबसे तेज रेल कनेक्टिविटी को लेकर वंदेभारत ट्रेन की तैयारी पूरी है। रेलवे अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह में पटना और हावड़ा के बीच सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की संभावना है। हालांकि फाइनल डेट अभी तय नहीं की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *