PATNA( Patna to prayagraj bus accident) : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, बताया जाता है कि पटना के कदम कुआं से महाकुंभ जा रही बस के साथ हादसा हुआ है. इस बस को पीछे से एक ट्रेलर ने जबरदस्त टक्कर मार दिया है. इस घटना में जहां दो लोगों की मौत हो गई है वही 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. जानकारी अनुसार इस बस में एक ही परिवार के 26 लोग सवार थे और वे सभी लोग कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे. उधर अस्पताल में जिन मरीजों का इलाज चल रहा है उसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसे के बारे में बस में सवार यात्रियों ने बताया कि वे सभी लोग कदम कुआं थाना के मछुआ टोली की आबुलस लेन के एक ही परिवार के रहने वाले हैं. उनके अनुसार यह हादसा उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र के जानसन की मारी के पास नेशनल हाईवे पर हुआ है. वे लोग कुंभ स्नान के लिए मंगलवार को रवाना हुए थे.
जिन लोगों की मौत हुई है उनमें 35 साल की प्रिय मोदी और 34 साल की कविता मोदी का नाम शामिल है. जिन लोगों की स्थिति गंभीर बताई जाती है उसमें आलोक मोदी और कनक केसरी का नाम शामिल है. उन लोगों का बनारस के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद पुलिस ने बताया कि जिस ट्रेलर ने बस में टक्कर मारी है उसे जप्त कर लिया गया है और ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
एक अन्य यात्री ने बताया कि हम लोग बस से प्रयागराज जा रहे थे इसी बीच ड्राइवर ने कहा कि उसे नींद आ रही है फिर हम लोगों ने उसे बस रोकने को कहा और आराम करने को कहा. सभी लोग बस से उतरकर बगल में स्थित चाय दुकान पर चाय पी ही रहे थे कि इसी बीच तेज गति से जा रहे ट्रेलर ने मिनी बस को ठोक दिया.