PATNA : (PATNA TO PRAYAGRAJ BUS SEVA) : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दोनों महाकुंभ मेला का आयोजन किया गया है और प्रतिदिन पटना सहित पूरे बिहार से लाखों लोग विभिन्न रेलवे स्टेशनों से या निजी गाड़ियां बुक कर कुंभ मेला में जाने के लिए सफर के दौरान परेशान हो हैं. हालत तो इतनी बद से बदतर हो चुकी है कि लोग ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं और जिनके पास पहले से ट्रेन का कंफर्म टिकट रहता है वह रेलवे स्टेशन पर ही छूट जाते हैं और आम लोग ट्रेन और बोगी पर कब्जा जमा लेते हैं. सोशल मीडिया में राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न रेलवे स्टेशनों का वीडियो वायरल हो रहा है. इस भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पटना जिला प्रशासन द्वारा एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा गया है कि महाकुंभ मेला में जाने के लिए गांधी मैदान से सरकारी बस का परिचालन किया जाएगा और इसका किराया मात्र 550 रुपया देना होगा. इस बस का परिचालन हर दिन रात 8:30 पर होगा जो अगले दिन 4:00 बजे सुबह प्रयागराज पहुंचेगी.
टिकट बुकिंग करवाने के लिए प्रशासन द्वारा दो मोबाइल नंबर दिए गए हैं। प्रशासन अनुसार 9576 270194 और 8294 042679 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
ताजा अपडेट के अनुसार बिहार राज्य पत्र परिवहन निगम द्वारा यह फैसला लिया गया है कि पटना से प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला में लोगों को आने-जाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसलिए सरकारी बस का परिचालन किया जाएगा. जानकारी अनुसार 31 जनवरी से पटना और प्रयागराज के बीच दो बसों का परिचालन किया जा रहा है. कुंभ का आयोजन 28 फरवरी तक होना है इसलिए इस बस का भी परिचालन प्रशासन द्वारा 28 फरवरी तक तय किया गया है.
कुंभ बस परिचालन को लेकर परिवहन निगम की डायरेक्टर अतुल वर्मा का कहना है कि यह बस पटना से आरा होते हुए मोहनिया वाराणसी मार्ग पर सफर तय करेगी. पटना से इस बस की टाइमिंग रात 8:30 बजे है जो सुबह 4:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. वही वापसी में प्रयागराज से टाइमिंग रात 10:00 बजे का रखा गया है जो अगले दिन सुबह 5:00 पटना पहुंचेगी. किराया 550 रुपया रखा गया है। जो लोग इस बस से सफर करना चाहते हैं या टिकट बुकिंग करवाना चाहते हैं वह या तो गांधी मैदान पहुंचकर डायरेक्ट काउंटर से टिकट कटवा सकते हैं अन्यथा प्रशासन द्वारा दो मोबाइल नंबर दिए गए हैं उन पर संपर्क कर सकते हैं.
टिकट बुकिंग करवाने के लिए प्रशासन द्वारा दो मोबाइल नंबर दिए गए हैं। प्रशासन अनुसार 9576 270194 और 8294 042679 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं