पटना से बाय रोड दिल्ली जाना होगा आसान पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा बिहटा-दानापुर एलिवेटेड रोड

बिहटा-दानापुर एलिवेटेड की राह पूरी, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा, 21 किलोमीटर तक एलिवेटेड दानापुर स्टेशन के पूरब खगौल आरओबी से बिहटा तक होगा, 25 किलोमीटर लम्बा दानापुर-बिहटा-कोईलवर 4 लेन हाइवे 3738 करोड़ की लागत से बनेगा, 2.5 वर्षों में बन जाएगा और 10 साल तक निर्माण एजेंसी ही मेंटेनेंस करेगी, बिहटा एयरपोर्ट जाने के लिये टनल बनाकर लिंक रोड बनेगा, दीघा-एम्स एलिवेटेड से बिहटा तक नये एलिवेटेड रोड का टेंडर हुआ जारी

पटना के दीघा-एम्स एलिवेटेड (दानापुर स्टेशन के पूरब खगौल आरओबी) से बिहटा तक एलिवेटेड रोड निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसके बाद नए एलिवेटेड राेड से पूवार्चल एक्सप्रेस वे जुड़ जाएगा जिससे पटना से दिल्ली जाना और आसान हाे जाएगा। एनएचएआई ने 3737.51 करोड़ की लागत से 25.08 किलोमीटर लम्बे दानापुर-बिहटा-कोईलवर 4 लेन हाइवे बनाने के लिये टेंडर कर दिया है। 29 अगस्त तक एजेंसियों को टेंडर डालने का निर्देश दिया गया है। अगले ढाई वर्षों में यह बन जाएगा और 10 साल तक निर्माण एजेंसी ही इसका मेंटेनेंस करेगी। विशेष तौर पर पटना को बिहटा एयरपोर्ट से सीधा और तेज कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए इसे बनाया जा रहा है। बिहटा एयरपोर्ट जाने के लिये टनल बनाकर एटग्रेड लिंक रोड बनेगा। इसके निर्माण से पटना से बक्सर होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक पहुंचना आसान होगा। शिवाला से बिहटा के बीच वर्तमान सड़क से चार जगहों पर नेऊरागंज, पैनाल, कन्हौली एवं विशनपुरा में

सगुना मोड़ के तरफ से आने वाले वाहनों को इस एलिवेटेड पथ पर चढ़ने का प्रावधान किया गया है। वहीं बिहटा से कोईलवर के बीच एक अन्डरपास और 4 बड़े सेतु का निर्माण कार्य किया जायेगा। नवीन ने बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री पैकेज का भाग है। दानापुर से बिहटा के बीच एलिवेटेड सड़क निर्माण हेतु आवश्यक भूमि के अधिग्रहण के लिये 456 करोड़ का वहन राज्य सरकार खुद कर रही है। साथ ही दानापुर स्थित रेलवे भूमि के उपयोग के बदले रेलवे को हार्डिंग पार्क में भूमि उपलब्ध करायी जा रही है।

21 किमी के एक्सप्रेस वे में 4 जगह लोगों के लिए बनेगा रैम्प : मंत्री
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि दानापुर खगौल आरओबी से बिहटा तक 21 किलोमीटर इस एक्सप्रेस-वे में चार जगह लोगों को चढ़ने के लिए रैम्प बनाया जाएगा। सगुना मोड़ से आने वाली गाड़ियां दानापुर स्टेशन के पास इस एक्सप्रेस-वे पर चढ़ सकेंगी। इसी तरह शिवाला मोड़ पर, बिहटा एयरपोर्ट के पास और बिहटा-सरमेरा हाइवे से इस एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने की सुविधा दी जाएगी। दानापुर खगौल आरओबी से बिहटा तक एलिवेटेड रोड बनेगा

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *