छठ घाट जाने के लिए जान लीजिए पटना का रोड मैप, प्रशासन ने लिय ट्रेफिक रूट बदलने का फैसला

PATNA- आज छठ पूजा है। डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा। पटना में रहकर अगर इस साल आपका परिवार छठ पूजा का आयोजन कर रहा है और गंगा घाट या किसी घाट पर जा कर पूजा करने वाला है तो पटना का ट्रैफिक रूट जान लाजिए। आज पटना का पूरा ट्रैफिक पूरा बदला बदला सा है। इसलिए हम आपको पूरा रोडमैप बताते हैं। ताकि ट्रैफिक जाम में आप ना फंसे।

छठ पूजा करने वालों के लिए जरूरी खबर, पटना के गंगा घाटों पर इन रास्तों से होकर जाये : पाटीपुल घाट/ दीघा घाट/ शिवा घाट/ मीनार घाट : यहां जेपी सेतु के एप्रोच रोड से रूपसपुर नहर रोड पर मिलेगा प्रवेश व निकास । पाटीपुल/ मीनार घाट/ जेपी सेतु पश्चिमी घाट/ शिवा घाट : अशोक राजपथ से अटल पथ के नीचे होकर या दीघा पोस्ट आफिस रोड से। व्रती सूर्यमंदिर चौहट्टा से पूरब व पश्चिम खाली जगह में पाटीपुल अंडरपास तक वाहनों को पार्क करें।

गेट नंबर 93 घाट (दीघा) : यहां गेट नंबर 93 से वाहनों को प्रवेश मिलेगा और गेट नंबर 92 से निकास होगा। यहां आने वाले वाहन गंगा पथ से सटे उत्तर एवं दक्षिण रास्ते में करें पार्क ।

गेट नंबर 88 एवं 83 घाट : अशोक राजपथ से सीधे गंगा पथ के अंडर पास से पहुंच सकते हैं। वाहनों को गंगा पथ के उत्तर चिह्नित स्थल पर करे पार्क ।

जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) : प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने या अटल पथ से । गेट नंबर 93, 92, 88, 83, बालू पर घाट, कुर्जी घाट, पहलवान घाट एवं राजापुल घाट जाने वाले श्रद्धालु एप्रोच पथ के पास वाहन करें पार्क।

एलसीटी घाट : अशोक राजपथ से गंगा पथ होकर। पूरबी व उत्तरी फ्लैंक पर वाहनों को करे पार्क।

पहलवान घाट/राजापुर पुल घाट : प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने से गंगा पथ होकर आरओबी के नीचे बने रास्ते से सीधे यहां आएंगे। नवयुवा कैंप साइट के पास वाहन करे पार्क।

पटना कालेज घाट : बारी पथ से खजांची रोड होकर अशोक राजपथ पर जाएंगे। वाहनों को कालेज ग्राउंड में करें पार्क ।

साइंस कालेज घाट : एनीबेसेंट रोड, रमना रोड, कुनकुन सिंह लेन से अशोक राजपथ होकर।वाहन कालेज परिसर में करे पार्क ।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *