अभी-अभी : पटना विवि को जल्द मिलेगा केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा, उपराष्ट्रपति ने दिया आश्वाशन

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रविवार को पटना प्रवास पर रहेंगे और इस दौरान वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनका पटना में लगभग सात घंटे रहने की संभावना है। दिन के 11 बजकर 15 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति विशेष विमान से पहुंचे है। पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मेयर सीता साहू से लेकर अन्य गण्यमान्य लोगों ने उपराष्ट्रपति का पटना पहुंचने पर स्वागत किया।

 

पटना विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी के सौ वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भरोसा दिया है कि वह पीयू को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाए जाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उपराष्ट्रपति ने कहा है कि पटना विश्वविद्यालय का इतिहास गौरवशाली रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह पर वह गंभीरता पूर्वक पहल करेंगे।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी ने बिहार को एक से बढ़कर एक दिग्गज दिए हैं। राजनीति की मौजूदा धारा में कई राजनेता पटना विश्वविद्यालय से ही निकले हैं लिहाजा वह चाहेंगे कि पटना विश्वविद्यालय को हर संभव मदद मिले।

उपराष्ट्रपति के संबोधन के दौरान जब छात्रों ने पीयू को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू करनी चाही तो वेंकैया नायडू ने उन्हें यह कहकर चुप करा दिया कि वह हर मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि वह दिल्ली जाने के बाद केंद्रीय मंत्री को बुलाकर पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने की बाबत बातचीत कर सारी स्थिति की जानकारी लेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *