पटना यूनवर्सिटी को मिलेगा केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा, उपराष्ट्रपति ने मांगा प्रस्ताव

वर्ष 2020 में PM मोदी मान सकते हैं CM नीतीश की ये ‘खास’ मांग, उपराष्ट्रपति ने मांगा प्रस्ताव

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू बीते अगस्त में पहले जब पीयू के सेंट्रल लाइब्रेरी के शताब्दी समारोह में भाग लेने पहुंचे थे तो उन्होंने मांग को जायज ठहराते हुए आश्वासन दिया था कि वे इस मांग पर विचार करेंगे. अपने उसी वादे को निभाने के लिए उपराष्ट्रपति ने  पीयू प्रशासन से अब केंद्रीय विश्विद्यालय बनाने को लेकर प्रस्ताव मांग लिया है.उपराष्ट्रपति कार्यालय से पत्र मिलते ही पीयू प्रस्ताव की ड्राफ्टिंग में जुट गया है.

गौरतलब है कि पटना विश्वविद्यालय का कैम्पस पहले से स्टैंडर्ड मानकों के करीब है बावजूद केंद्रीय विश्वविद्यालय की तर्ज पर पीयू का स्ट्रक्चर बनेगा. दरअसल इस विश्विद्यालय के अधीन 10 कॉलेज हैं जो स्कूल के तौर पर ही हैं और यहां अधिकतर जगहों पर सिंगल फैकल्टी कार्यरत हैं. वर्तमान में पीयू में पीजी विभागों की कमी भी नहीं है कुल 31 पीजी विभाग में छात्र छात्राएं नामांकित हैं.

 बता दें कि वर्ष 2017 में पीयू के शताब्दी समारोह में पीएम मोदी भी शामिल हुए  थे और मंच पर सीएम नीतीश कुमार ने त ब भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मांग सामने रखी थी. उस वक्त पीएम ने भी भरोसा दिलाया था कि आप मेहनत करें और लक्ष्य की प्राप्ति करते रहें केंद्र सरकार पीछे नहीं हटेगी. अब प्रस्ताव मांगे जाने की सूचना पर जहां शिक्षक संघ में खुशी देखी जा रही है वहीं छात्र नेताओं की भी उम्मीदें बढ़ गयी हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *