मां ने खरजितिया किया था इसलिए बच गए, पटना विमान हादसे के बाद बोले यात्री, रोने लगे लोग
लैंडिंग के वक्त यूं वाहन के करीब पहुंच गया था विमान। 22 साल पहले हुए विमान हादसे की लोगों को आई यादए यात्रियाें के परिजन हांफते-हांफते पहुंचे एयरपाेर्ट, 3 घंटे तक मची रही अफरातफरी? सेफ लैंडिंग पर ताली बजाई, स्पाइसजेट में आग देख 22 साल पहले गर्दनीबाग में हुए हादसे को याद कर दहल गए थे लाेग : स्पाइसजेट की फ्लाइट में आग लगने के बाद इस विमान में सवार यात्री के परिजनों को पटना में 22 साल पहले गर्दनीबाग में हुए विमान हादसे की याद ताजा हो गई। इससे वे लोग और सहम गए थे। लाेगाें काे यह लग गया था कि जिस तरह अाग लगी है बड़ी अनहाेनी हाे सकती है पर राहत की बात यह रही कि सुरक्षित लैंडिंग हाे गई।
एम्स, पीएमसीएच समेत कई काे किया अलर्ट
जिला प्रशासन काे सूचना मिलते ही डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह ने एम्स, IGIMS, पारस, पीएमसीएच समेत सभी निजी अस्पतालाें काे अलर्ट कर दिया। रविवार हाेने के बावजूद इन अस्पतालाें के अधीक्षक, डीन, ट्राॅमा सेंटर के डाॅक्टर, एसआर, नर्स व मेडिकल स्टाफ अपने-अपने अस्पताल पहुंच गए। डीएम ने किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए अलर्ट माेड में रहने काे कहा। जब फ्लाइट की सेफ लैंडिंग हाे गई और सभी यात्री सुरक्षित लैंड कराए गए ताे सभी ने राहत की सांस ली।

सभी यात्री डर गए थे
पटना की रहने वाली शिबू सुमन दिल्ली जा रही थी। रन-वे से जैसे ही विमान ने उड़ान भरा, लग गया था कि कुछ गड़बड़ हुआ है। सभी एक-दूसरे की ओर भयभीत होकर देख रहे थे। पायलट ने विमान काे फिर पटना की ओर लिया और सेफ लैंडिंग करा दी। – शिबू सुमन
पति-पत्नी ने कैंसिल कर दी यात्रा
एक निजी कंपनी में काम करने वाले गाैरव, पत्नी पैसफिका के साथ दिल्ली जा रहे थे। वे शादी में शामिल हाेने के लिए पटना आए थे। लैंडिंग हुई तक जान में जान आई। दाेनाें ने यात्रा कैंसिल कर दी। – गाैरव
कैप्टन ने बहादुरी का काम किया, नई जिंदगी मिली
टेक आफ करते ही पता चल गया था कि विमान में खराबी है। विमान करीब डेढ़ हजार की फीट पर गया था। इंजन से आग निकली। पूरी फ्लाइट फुल थी। पायलट ने बहादुरी सूझबूझ से सभी की जान बचा ली।
- एसके भारद्वाज, रिटायर एडीजी
परिजन पहुंचे एयरपाेर्ट
विमान में पटना के ही ज्यादा यात्री दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही परिजनाें काे इस बात की सूचना मिली कि फ्लाइट में आग लग गई ताे वे एयरपाेर्ट पहुंचे। बाेरिंग कनाल राेड में रहने वाले आनंद की पत्नी मुहआ दास गुप्ता और डीयू में पढ़ने वाली बेटी रिया आनंद इसी फ्लाइट से दिल्ली जा रहीं थीं। आनंद एयरपाेर्ट पहुंचे अाैर पत्नी और बेटी से बात की। 12 बजे से करीब 3 बजे तक एयरपाेर्ट पर अफरातफरी मची रही।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं