पटना की सड़कों पर लड़कियों को तंग कर रहे थे विधायक के भांजे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

PATNA : सड़क पर गुंडागर्दी और महिलाओं पर फब्तियां कसना गया के एक पूर्व विधायक के भांजे और उसके अन्य दो दोस्तों को महंगा पड़ गया। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने फौरन इस आरोप में तीनों को मौर्यलोक कॉम्प्लेक्स से शुक्रवार रात गिरफ्तार किया।

लग्जरी गाड़ी पर सवार रईसजादों पर कार्रवाई करने पहुंचे कोतवाली के थानेदार रामशंकर सिंह को शरुआती दौर में युवकों ने सफाई देकर निकलने की कोशिश की। लेकिन थानेदार ने उन्हें समय रहते गिरफ्तार कर लिया। फिर थाने में डीएसपी डॉ राकेश कुमार ने आरोपितों से पूछताछ की। जिस गाड़ी पर तीनों सवार थे, उस पर विधानसभा का स्टीकर चिपका था। गाड़ी पर काला शीशा लगा था। एसएसपी गरिमा मलिक पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग कर रहीं थीं। गिरफ्तार आरोपितों में जकीर रहमान, सोनू रहमान और जकीर अनवर शामिल हैं। गाड़ी जकीर के पिता की थी। उसी के मामा पूर्व विधायक थे। जकीर और सोनू बीबीए की पढ़ाई कर रहे हैं। डीएसपी के मुताबिक, आरोपितों पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। महिलाओं का पीछा करने की खबर मिलते ही हरकत में आये कोतवाल रामशंकर ने मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स को चारों ओर से घेर लिया ताकि आरोपित भाग न सकें। पुलिस पल भर में उस गाड़ी तक पहुंच गयी जिस पर लड़के सवार थे।

kotwali thana

सबसे बड़ा सवाल यह है कि गाड़ी पर विधानसभा का स्टीकर क्यों लगाकर रखा गया था ? उस पर न तो उससे संबंधित कोई नेता सवार थे और न ही कोई अफसर। इसके अलावा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए गाड़ी पर काला शीशा भी लगा था। लग्जरी गाड़ी की छत पर दो लड़के बैठे थे। जबकि एक गाड़ी के दाहिने तरफ के गेट पर लटका था। सभी लड़के सड़क पर जोर-जोर से हल्ला करते हुए जा रहे थे। उन्हें देखकर आसपास के राहगीर भी दहशत में आ गये। मौर्यलोक कॉम्प्लेक्स के समीप इन्हीं लड़कों ने रास्ते में जा रहीं युवतियों पर फब्तियां कसनी शुरू कर दीं। बाद में गाड़ी मौर्यलोक कॉम्प्लेक्स के भीतर लग गयी।

महिलाओं का पीछा करने की खबर मिलते ही हरकत में आये कोतवाल रामशंकर ने मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स को चारों ओर से घेर लिया ताकि आरोपित भाग न सकें। पुलिस पल भर में उस गाड़ी तक पहुंच गयी जिस पर लड़के सवार थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *