पीएम मोदी-मनोज तिवारी को मैसेज भेजने वाला युवक निकला बिहारी, कहा- मशहूर होने के लिए किया ऐसा काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी को जा’न से मा’रने की धमकी देनेवाला युवक बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव का रहने वाला निकला। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार होने के बाद उसने ध’मकी देने के पीछे की जो वजह बतायी है वो चौंकाने वाली है। उसने बताया कि वह मशहूर होना चाहता था, इसीलिए उसने ऐसा किया।

फिलहाल दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार डुमरांव का रहनेवाला विश्वजीत कुमार उर्फ गुड्डु काम की तलाश में दिल्ली गया था। बीते शुक्रवार को उसने इंटरनेट के माध्यम से उत्तरी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी का नंबर निकाला और उनके मोबाइल पर उन्हें और पीएम नरेंद्र मोदी को जा’न से मारने की ध’मकी भरा मैसेज भेज दिया।

dailybihar।com, dailybiharlive, dailybihar।com, national news, india   news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar   news in hindi, bihar news hindi NEWS
विश्वजीत कुमार उर्फ गुड्डु काम

रविवार को सांसद मनोज तिवारी ने यह मैसेज पढ़ा और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने उस नंबर को नंबर को सर्विलांस पर रखा, जिससे ध’मकी दी गयी थी। सर्विलांस के आधार पर मोबाइल यूजर का पुलिस ने लोकेशन पता किया और उसे दिल्ली के ही महिपालपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस ने उसकी कुंडली खंगालने के लिए बक्सर पुलिस से संपर्क किया है।

पुलिस कप्तान उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि युवक के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है। अब तक की पूछताछ में उसने दिल्ली पुलिस को बताया है कि मशहूर होने के लिए उसने ऐसा किया है। हालांकि, पुलिस उसके इस बयान पर भरोसा नहीं कर उसकी सच्चाई का पता लगाने में जुटी हुई है।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *