उपेंद्र कुशवाहा के पास आया PM मोदी और अमित शाह का फोन, लोकसभा चुनाव को लेकर डील फाइनल
राजनीति में ना कोई दोस्त होता है और ना ही कोई दुश्मन होता है. सब अपने अपने फायदे के लिए किसी के साथ गठबंधन करता है तो किसी के साथ गठबंधन तोड़ देता है. बिहार की राजनीति में उपेंद्र कुशवाहा एक बार फिर से नए हीरो बनकर उभरे हैं. लालू नीतीश की दोस्ती होने के बाद से ही उपेंद्र कुशवाहा खुद को असहज महसूस कर रहे थे. अपने आप को नीतीश कुमार के बाद बिहार के अगले सीएम के रूप में देख रहे थे. लेकिन तेजस्वी यादव के डिप्टी सीएम बनने के बाद उनका सपना चकनाचूर हो गया. आनन-फानन में उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलना आरंभ किया और पार्टी से अलग होकर नई पार्टी का एक बार फिर से गठन कर लिया. उनकी नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल है. का दावा है कि जदयू के 10 से 15 विधायक उनके साथ आने को तैयार हैं. इसी बीच सूत्रों से प्राप्त हो रही खबर के अनुसार पार्टी से अलग होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने उपेंद्र कुशवाहा से फोन पर बात की है. लोकसभा चुनाव के लिए उनको 5 सीट का ऑफर दिया गया है. जदयू से अलग होते ही 1 दिन बाद बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल उपेंद्र कुशवाहा से मिलने उनके घर पहुंचे. बंद कमरे में घंटों मीटिंग होती रही. आइए डिटेल में जानते हैं क्या है पूरा मामला…

नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने के अगले ही दिन उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने पत्ते खोल दिये। सुबह जहां उन्होंने एनडीए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में बयान दिया, वहीं अपराह्न में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और इनके बीच मुलाकात होने से यह और गाढ़ा-पक्का हो गया।
उपेन्द्र कुशवाहा ने मंगलवार की सुबह मीडिया से बातचीत में भाजपा के प्रति नर्म रुख दिखाते हुए कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी को कोई टक्कर दे, ़फलिहाल ऐसा नहीं दिख रहा है। मुझे लगता है कि पीएम मोदी के सामने 2024 में कोई चुनौती नहीं है। क्योंकि विपक्ष में दर्जनभर प्रधानमंत्री उम्मीदवार हैं। वहीं दोपहर 3.30 के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल से मुलाकात के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जिन्हें भी मेरा कदम अच्छा लग रहा है, वे मुझे बधाई दे रहे हैं। संजय जायसवाल मेरे मित्र हैं और वे मुझसे मिलने आए थे। भाजपा या एनडीए से गठबंधन के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि इतनी जल्दी क्या है, जब फैसला करेंगे तो आपलोगों को बुलाकर जानकारी देंगे। गौरतलब हो कि जदयू छोड़ते वक्त भी उन्होंने एनडीए के साथ जाने का संकेत यह कहकर दिया था कि बड़े भाई का अनुसरण करूंगा।
27-28 को भितिहरवा से करेंगे यात्रा की शुरुआत उपेन्द्र कुशवाहा राज्यभर की यात्रा की तैयारी में जुटे हैं। नई पार्टी बनाने के अगले ही दिन उन्होंने इसपर साथियों संग मंत्रणा आरंभ कर दी। महीने के आखिर में (27 या 28 से) वे राज्यभर की यात्रा पर निकलेंगे और इसकी शुरुआत भितिहरवा से करेंगे। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बुधवार को यात्रा का कार्यक्रम तय हो जाएगा।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं