योगी सरकार में लोग बन रहे दिल के रोगी, स्कूल को भेजा 6 अरब 11 करोड़ का बिजली बिल

पटना : उत्तरप्रदेश की योगी सरकार हर दिन सूबे में राम राज होने का दावा करती है पर सच्चाई इससे बिल्कुल इतर है। जी हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बिजली विभाग का बड़ा कारनामा देखने को मिला है, जहां एक बिल्डिंग का एक महीने का बिल 6,18,5150,163 (6 अरब 18 करोड़ 51 लाख 50 हजार 163) रुपये भेज दिया गया है। बिजली विभाग ने इतना भारी भरकम बिल वाराणसी के विनायका इलाके में स्थित ओ ग्रेव पब्लिक स्कूल को भेजा है। अगस्त का 6,18,5150,163 रुपए बिजली बिल देखकर स्कूल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गए । स्कूल प्रबंधक योगेंद्र मिश्रा का कहना है कि उन पर पिछला कोई भी बिजली का बिल बाकी नहीं है, लेकिन अगस्त का बिल 6,18,5150,163 रुपए भेजा गया है, जो ताज्जुब की बात है।

विभागीय अधिकारी जवाब देने से बच रहे : स्कूल प्रबंधक योगेंद्र मिश्रा ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने उन्हें सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी बताकर वापस भेज दिया गया, लेकिन अब योगेंद्र मिश्रा बिल को सही करवाने के लिए विभाग के चक्कर लगा रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। वहीं दूसरी तरफ, बिजली विभाग के अधिकारी फिलहाल कुछ भी कैमरे के सामने बोलने से बच है। सिर्फ फोन पर जानकारी दे रहे है कि यह टैक्निकल समस्या है और जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *