बिहार के लोगों को जाम से छूटकारा, पटना सहित 10 जिलों की, 110 किमी सड़कें होंगी चौड़ी

पथ निर्माण विभाग ने 10 जिलों में सड़क और पुल बनाने के लिए सवा दो सौ करोड़ की मंजूरी दी है। स्वीकृत 225 करोड़ की 13 योजनाओं से राज्य की 110 किमी मीटर सड़कों का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण होगा। साथ ही तीन पुलों का निर्माण होगा।.

जो योजनाएं मंजूर की गई हैं, उनमें पटना जिले की भी तीन सड़कें हैं। शेष सड़कें समस्तीपुर, सीतामढ़ी, गया, नवादा, औरंगाबाद, मधेपुरा, पूर्वी चम्पारण, बेगूसराय और अररिया जिले की हैं। विभाग के मंत्री नंद किशोर यादव ने बताया कि समस्तीपुर जिले में धमौन-पटोरी सड़क, सीतामढ़ी जिले की रसलपुर-बाजपट्टी- गढ़हा सड़क और गया जिले में एनएच-83 से बेलहारी रोड होते हुए टेकारी तक की सड़क के लिए पैसे की व्यवस्था कर दी गई है।

नवादा में एनएच-31 पर फुलमा गांव से बदैल सकरपुरा गोपालपुर रोड, औरंगाबाद में खरबारा रोड से बलुआगंज रोड में पुराने पुल की जगह नया आरसीसी पुल बनेगा। मधेपुरा में एनएच-107 के बायें हिस्से में विकास कार्य के लिए भी पैसे की व्यवस्था हुई है। मोतिहारी-छौड़ादानों सड़क के फुटपाथ और नाली के निर्माण और बेगूसराय जिले में राजौरा-चांदपुर रोड के नवनिर्माण की मंजूरी दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *