मुस्लिम समाज के लोगों ने बंधवाई राखी, कहा-बहन की रक्षा के लिए अपनी जान तक लगा देंगे

रक्षाबंधन के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द का एक अनोखा उदाहरण देखने को मिला। मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने यहां हिंदू महिलाओं से राखी बंधवाई और उनकी रक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान इन लोगों ने तोहफे के रूप में अपनी इन बहनों को एक पौधा उपहार में देकर पर्यवरण संरक्षण की शपथ भी ली।

इस खास कार्यक्रम में शामिल हुए अनवर हुसैन ने कहा कि लगातार 10 वर्षों से हम लोग हिंदू बहनों से रक्षाबंधन मनाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी आपसी प्रेम और धार्मिक सौहार्द में भरोसा रखते हैं और हम सभी को यह बताना चाहते हैं कि इंसानियत से बड़ा कोई भी धर्म नहीं होता है।

समाजसेवी आफताब अहमद और ख्वाजा शमसुद्दीन ने कहा कि इस समय पर्यावरण का खतरा बहुत बढ़ गया है और इसे देखते हुए हमनें राखी के तोहफे के रूप में अपनी बहनों को पौधा गिफ्ट किया है। उन्होंने कहा कि इससे ना सिर्फ पर्यावरण का संरक्षण होगा, बल्कि बहनें इस पौधे के जरिए हमें याद भी रख सकेंगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *