पटना के लोगों को महंगी दवा से छुटकारा, PMCH में खुला अमृत दुकान, नाम मात्र के लिए जाएंगे पैसे

राजधानी में अब दवा खरीदने के लिए जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में इसकी व्यवस्था कर ली गई है। बुधवार को पीएमसीएच में अमृत दुकान की शुरुआत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने दुकान उद्घाटन किया। यहां मरीजों को बाजार से 60 से 80 फीसद तक सस्ती दवाएं उपलब्ध होंगी। अस्पताल में अमृत योजना के तहत दुकान की शुरुआतकी गई है।

पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि दुकान से मरीजों को सस्ती दवाएं मुहैया कराई जाएंगी। मालूम हो कि अमृत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की योजना है। इस योजना के तहत कैंसर, हार्ट, लिवर, किडनी, जोड़ प्रत्यारोपण सहित कई गंभीर बीमारियों के मरीजों को दवाएं मुहैया कराई जाती हैं। पीएमसीएच की ओपीडी के सामने दवा की दुकान तैयार की गई है। लंबे समय से अमृत दुकान खुलने का इंतजार किया जा रहा था।

amrit dava dukaan pmch

पीएमसीएच में इलाज कराने के लिए आने वाले किडनी मरीजों को अब पहले से ज्यादा सुविधा मिलेगी। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में 29 नवंबर से 30 बेड की डायलिसिस सुविधा बढ़ने जा रही है। इसका मरीजों को लंबे समय से इंतजार था। अभी पीएमसीएच में मात्र चार मशीनों से डायलिसिस हो रहा है। अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पीएमसीएच में राज्यभर से किडनी के मरीज आते हैं। उन्हें यहां मुफ्त में डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जाएगी। चार मशीनें पहले से हैं।

जानकारों का कहना है कि पीएमसीएच में 30 मशीनों से डायलिसिस की सुविधा मरीजों को मिलेगी। लेकिन इसके लिए सरकार को कम से कम 12 सीनियर रेजिडेंट भी बहाल करने की जरूरत है। इसके अलावा कम से कम 40 पारा मेडिकल स्टाफ चाहिए, तभी यह यूनिट बेहतर तरीके से काम कर सकती है। इसके अलावा कम से कम 12 टेक्नीशियन भी होने चाहिए, जबकि वर्तमान में मात्र तीन ही टेक्नीशियन के भरोसे इलाज चल रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *