बच्चों की मौत के बाद विधायक हाल पूछने पहुंचे तो नाराज लोगों ने बनाया बंधक,गाड़ी को दूरतक खदेड़ा

PATNA: चमकी बुखार से अब तक 170 बच्चों की जान जा चुकी है। देश भर में लोग नेताओं, विधायकों और मंत्रियों पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोग किस कदर नेताओं से नाराज हैं, इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला वैशाली के लालगंज में।

यहां बच्चों की मौ’त के बाद जब विधायक पीड़ित परिवार का हाल जानने पहुंचे तो उनका दांव ही उल्टा हो गया। गांव वालों ने कुछ देर के लिए उन्हें बंधक बना लिया। लोगों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी भी की। लोगों का कहना है कि जब बच्चे मर रहे थे तब विधायक कहां थे।

देशभर में चमकी बुखार ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। वैशाली के लालगंज में एलजेपी विधायक राजकुमार शाह को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। ग्रामीणों ने विधायक राजकुमार को खरी खोटी सुनाई और फिर बंधक बना लिया।

इस घटना की सूचना प्रशासन को मिली तो मौके पर एसडीओ पहुंचे और विधायक को छुड़ाने के लिए रेस्क्यू किया गया। काफी मशक्कत के बाद गांववालों से विधायक को छुड़ाया गया। हालांकि, ग्रामीणों के विधायक की गाड़ी को काफी दूर तक खदेड़ते रहे।

आपको बता दें कि बिहार में चमकी बुखार से 170 बच्चों की मौ’त हो गई है। इस मामले में नीतीश कुमार ने पहला एक्शन लेते हुए सीनियर डॉक्टर को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *