उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित कुंभ में जाकर स्नान करने के लिए लोगों का पागलपन कम नहीं हो रहा. लोग किसी भी तरह एक बार प्रयागराज जाकर कुंभ स्नान करना चाहते हैं. ट्रेन में अधिक भीड़ होने लगी तो लोग कार बस बुक कर प्रयागराज पहुंचने लगी. जहां देखी वहां जम जम जम ही दिख जाता है. मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि कुछ लोग कुंभ नहा कर कर से मधुबनी जिले के झंझारपुर लौट रहे थे इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई और गाड़ी पहले से खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई. घटना में दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है तो वहीं अन्य लोग घायल है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है.
कहां हुआ हादसा
मुजफ्फरपुर जिला के जैतपुर थाना क्षेत्र के न 722 रीवा रोड के टोल प्लाजा से पहले या घटना मंगलवार सुबह 4:30 बजे की बताई जाती है. बताया जाता है कि इस घटना में देर वर्ष का लड्डू बाल बाल बच गया वह अपनी मां की गोद में बैठा हुआ था. घटना के समय बच्चा सो रहा था. घटना इतना जबरदस्त था कर के पर कच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों की मदद से कर के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकल गया.
लापरवाही का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि कर सेवन सीटर था लेकिन इसमें 9 लोग सवार थे. मृतकों की पहचान धनबाद के मोहदा पूंजी निवासी नितेश कुमार की पत्नी लक्ष्मी कुमारी एवं नवादा के नरहट सहजागीपुर निवासी राकेश कुमार की पत्नी रवि देवी के रूप में की गई है. घायलों में राकेश कुमार रितेश कुमार हर्षित कुमार लड्डू कुमार रक्षित कुमारी रेशमा कुमारी का नाम शामिल हैं जिन्हें इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच रेफर किया गया है.
जैतपुर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि यह लोग कुंभ से नहा कर लौट रहे थे ड्राइवर रात भर गाड़ी चलाता रहा इसी बीच उसे नींद आ गई और उसने पहले से खड़े ट्रक में टक्कर मार दिया. हादसा होने के बाद ट्रक को लेकर ड्राइवर फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही झंझारपुर में मानव कोहराम मच गया. बताया जाता है कि रितेश कुमार झंझारपुर बेहट स्थित पेट्रोल पंप के बगल में लक्ष्मण पोद्दार के भवन मोरल ग्रुप का फाइनेंशियल कंपनी के प्रबंधक हैं. वही उनके मित्र मधेपुरा के शाखा प्रबंधक राकेश कुमार हैं.