अयोध्या मामले में इंतजार खत्म, नवंबर में आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

पटना : सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले में अब हर दिन हो रही सुनवाई से इस केस का फैसला नवंबर तक आने की उम्मीद है। इस मामले में अब तक 16 दिनों की सुनवाई हो चुकी है। खास बात यह है कि हिंदू पक्ष के वकीलों ने शुक्रवार को अपनी दलीलें पूरी कर लीं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि तीन महीनों के बाद सुप्रीम कोर्ट का इस मामले में ऐतिहासिक फैसला आ सकता है। सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन अब सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे। बता दें कि वकील राजीव धवन ने भी सुप्रीम कोर्ट में रोजाना सुनवाई की अपील का विरोध किया था। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वो अपना पक्ष रखने के लिए 20 दिनों का समय लेंगे। अगर ऐसा होता है तो भी सुप्रीम कोर्ट के पास एक महीने से ज्यादा का समय बच जाएगा।

चीफ जस्टिस कर रहे हैं सुनवाई : बता दें कि केस की सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ कर रही है। ये पीठ साल 2010 के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर 14 याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। चीफ जस्टिस गोगोई इस साल 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि नवंबर के दूसरे हफ्ते तक मामले की सुनवाई पूरी हो जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *