पेट्रोल-डीजल के बाद खाने के तेल की कीमतों में भारी गिरावट, जानें कितने कम हो गए दाम

दिवाली के एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में राहत देने की घोषणा की थी। और अब खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की और से यह खबर आई हैं की अब खाद्य तेलों की कीमतों में भी गिरावट हैं। पाम, मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी और सभी प्रमुख तेलों में गिरावट दर्ज की गयी हैं। त्योहारों के दिनों में खबे रहत देने वाली हैं।

सबसे पहले सोयाबीन ऑइल की बात करे तो दिल्ली में 5 रुपये प्रति लीटर तक गिरावट देखि जा रही हैं वही लुधियाना, छतीसगढ़ और महाराष्ट्र में क्रमशः 5 रुपये ,11 रुपये और 5 से 7 रुपये प्रति लीटर तक गिरावट देखि गयी हैं। वही पाम ऑइल की बात करे तो दिल्ली में रिटेल मार्केट में पाम ऑयल 6 रुपये प्रति लीटर वही अलीगढ, मेघालय और तमिलनाडु में 18 रुपये, 10 रुपये और 5 से 7 रुपये प्रति लीटर तक काम हुआ हैं।

नारियल तेल लगभग हर घर में कोई न कोई काम के लिए उपयोग किया जाता हैं। दिल्ली में इसकी कीमतों में 7 रुपये प्रति लीटर की गिरावट देखी हैं जबकि मध्यप्रदेश , तमिलनाडु ,मेघालय में 10 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से गिरावट हुई हैं। वही सूरजमुखी यानि की सुंफ्लोवेर ऑइल की बात की जाये तो दिल्ली में इसमें 10 रुपये प्रति लीटर की गिरावट देखि गयी हैं। इसके अलावा मेघालय में सबसे ज्यादा करीब 20 रुपये प्रति लीटर कीमत कम हुई देखि जा रही हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *