बिहार के हरेक प्रखंड में होगा कोरोना जांच, CM नीतीश ने लिया बड़ा फैसला, कहा-लापरवाही नहीं चाहिए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की जांच की सुविधा अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) तक में दी जा रही है। राज्य के सभी पीएचसी में सात दिनों में एंटीजन जांच शुरू कर दी जाएगी।

वहीं, मंगलवार से ही सभी अनुमण्डल अस्पतालों में भी एंटीजन जांच शुरू हो जाएगी। इन अस्पतालों और केंद्रों पर कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीज जाकर अपनी जांच नि:शुल्क करा सकेंगे। एंटीजन जांच से रिजल्ट शीघ्र ही प्राप्त होता है।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोरोना के लक्षण वाले मरीजों का ऑन डिमांड नि:शुल्क जांच की गई है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमण की जांच हो, इसी मकसद से यह सुविधा बहाल की जा रही है।

पटना शहर के 25 अस्पतालों में एवं पांच मोबाइल (चलंत) मेडिकल टीम के द्वारा ऑन डिमांड जांच की शुरुआत 18 जुलाई से कर दी गयी है। 18 जुलाई को पटना में 808 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी, जिसमें 305 कोरोंना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों की एंटीजन जांच भी की गई। पटना की तर्ज पर जांच की यह सुविधा सभी जिलों में शुरू कर दी गयी है। इसके लिए पर्याप्त संख्या में जांच किट्स उपलब्ध करा दिए गए हैं। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने कहा कि गया शहर में आठ और मुजफ्फरपुर शहर में छह जगहों पर भी एंटीजन जांच प्रारंभ की गयी है।

आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। अगले 72 घंटे का जो पूर्वानुमान है, उसे सभी जिलाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *