चुनाव में गड़बड़ी होने पर इन नम्बरों पर करें फोन, पांच मिनट में आपकी मदद करने पहुंचेंगी पुलिस

बाढ़, मोकामा और बिक्रम में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक,पालीगंज व मसौढ़ी में शाम 4 बजे तक ही होगा मतदान14,70,909 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार काे पटना जिले के पांच विधानसभा क्षेत्राें में मतदान हाेगा। तीन विधानसभा क्षेत्राें मोकामा, बाढ़ अाैर बिक्रम में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक, जबकि पालीगंज और मसौढ़ी में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इन क्षेत्राें में 79 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 14,70,909 मतदाता करेंगे। इसके लिए 2204 मतदान केंद्राें पर बनाए गए हैं। जिनका नाम मतदाता सूची में है, लेकिन मतदाता पहचान पत्र नहीं है, वे 12 वैकल्पिक पहचान पत्र में से काेई एक दिखाकर मतदान कर सकेंगे। मतदान शुरू कराने और मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी 160 माइक्रो आॅब्जर्वर को दी गई है। मतदान की लाइव बेवकास्टिंग 113 मतदान केंद्रों से होगी। इसकी मॉनिटरिंग जिला स्तरीय कंट्रोल रूम और चुनाव आयोग की टीम करेगी। मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं के साथ मतदानकर्मियाें को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना हाेगा।

डीएम कुमार रवि ने कहा कि विधानसभावार बने डिस्पैच सेंटर से ईवीएम-वीवीपैट समेत अन्य सभी मतदान सामग्री वितरण करने का कार्य मंगलवार की शाम तक पूरा कर लिया गया है। मतदान के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम-वीवीपैट को एएन कॉलेज स्थित वज्रगृह सह मतगणना केंद्र में लाकर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले चरण में अाचार संहिता उल्लंघन के 22 केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, सीसीए के तहत 50 और धारा 107 के तहत 15345 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

{मसौढ़ी-8544411764{धनरूआ-9835804898{पालीगंज-9431818005{दुल्हिन बाजार-9431005069{बिक्रम-06135-225100{बाढ़-06132-242125{बेलछी-9308237675{पंडारक-8002206228{अथमलगोला- 9973034013{मोकामा-9431818007-घोसवरी-9431818015{जिला नियंत्रण कक्ष-0612-2212031{मोकामा-0612-2212032, 7091815663, 9431818007{बाढ़-0612-2212033, 8544412364{मसौढ़ी-0612-2212034, 0612-2434200, 0612-2434246{पालीगंज-0612-2212041, 6287590582, 9771949966{बिक्रम-0612-2212042, 06135-225100 {हेल्पलाइन नंबर-1950

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *