8 साल की बच्ची का 28 साल के लड़के से हुआ विवाह, नवादा का फोटो वायरल, पुलिस पहुंची गांव

बिहार के नवादा की ये मार्मिक तस्वीर अपनी गरीबी को बता रही है अपनी मजबूरियों को बयां कर रही है कि वो हालात कैसे होंगे कि एक माँ बाप अपनी 8 साल की बेटी की शादी एक 28 साल के लड़के से किन परिस्थितियों में किये होंगे.आजादी के 70 साल बाद भी ऐसी तश्वीर मन को झकझोर कर रख दे रही है।

अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी, आँचल में है दूध और आँखों में पानी…

बिहार में बाल विवाह आम बात है। गरीबी से परेशान लोग आजकल हरियाणा के तरफ के लोगों के हाथों अपनी बेटियों को बेच भी रहे हैं, बड़ा नेटवर्क है। दुर्भाग्य से बेटियाँ आज भी दोयम दर्जे पर ही हैं।

बिहार के नवादा की ये मार्मिक तस्वीर अपनी गरीबी को बता रही है। अपनी मजबूरियों को बयाँ कर रही हैं कि वो हालात कैसे होंगे कि एक माता-पिता अपनी 8 साल की बेटी की शादी एक 28 साल के लड़के से किन परिस्थितियों में किए होंगे।

आजादी के 70 साल बाद भी ऐसी तस्वीर मन को झकझोर कर रख दे रही है। यह जिला बिहार के सबसे पिछड़े जिलों में से एक है। अफसोस! इस बात का है कि यहाँ से पिछले 3 बार के सांसद बीजेपी के ही हैं।

2009 में बीजेपी के भोला सिंह थे। गिरिराज सिंह यहाँ से 2014 में सासंद रह चुके हैं। अभी लोजपा के चंदन कुमार सांसद हैं।

अभी भी कुछ बिगड़ा नहीं है। बिटिया को माँ बाप के हवाले कर दें, जब 18 साल की हो जाए तब उसे उसके उसी ससुराल में भेजा जाए। जब तक लड़की नाबालिग है, तब तक उसका खर्चा ससुराल वाले देखें और सरकार संज्ञान लें। वहाँ के मुखिया, सासंद-मन्त्री भी जिम्मेदार हैं, बिटिया की मदद को आगे आएँ।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *